नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच अर्थव्यवस्था पर छाई मंदी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दो बड़े फैसले लिए हैं. सरकार ने एक ओर जहां शराब पर स्पेशल कोरोना फीस के नाम से एमआरपी पर 70 प्रतिशत टैक्स बढ़ा दिया तो वहीं डीजल और पेट्रोल के दाम पर वैट बढ़ाने का निर्णय लिया है.
मंगलवार को दिल्ली सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर वैट बढ़ाने का आदेश जारी किया है. इस आदेश के मुताबिक पेट्रोल पर वैट बढ़ाकर 27 फीसदी से 30 फीसदी कर दिया गया है. जबकि डीजल पर 16.75 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी कर दिया गया है. यानी अब दिल्ली में डीजल 1.67 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल 7.10 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है.
सोमवार शाम दिल्ली सरकार ने शराब पर 70 फीसदी कोविड सेस लगाने का एलान किया था. स्पेशल कोरोना फीस के नाम से ये सेस शराब के मैक्सिमम रिटेल प्राइस (एमआरपी) पर वसूला जाएगा. मंगलवार से ही बढ़ी हुई दरों के साथ शराब बिक रही है. इस टैक्स बढ़ोत्तरी के बाद शराब की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है.
डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ने के बाद दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, "जिंदगी हमेशा खुशहाल और रौशन नहीं होती. मुश्किल वक्त में मुश्किल फैसले लेने पड़ते हैं. बतौर वित्त मंत्री ये मैंने सीखा है."
गौरतलब है कि कोरोना वायरस संकट के चलते पिछले करीब डेढ़ महीने से लॉकडाउन है. अर्थव्यवस्था पर इसका काफी असर पड़ा है और सरकारों को इसका काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि अप्रैल महीने का सरकार का रेवेन्यू 3500 करोड़ से घटकर 300 करोड़ हो गया है. ऐसे में अब लॉकडाउन से मिली रियायतों के बीच महंगाई का बोझ आम जनता पर पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-
देश में कोरोना के केस में भारी बढ़ोतरी, बीते चार दिन में बढ़ गए 25% से ज्यादा मामले
कानून मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी और उनके पिता कोरोना पॉजिटिव, शास्त्री भवन की चौथी मंजिल सील की गई