आर्थिक सुधारों की रणनीति तय करने को लेकर राजनाथ सिंह के घर होगी ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर आज 12 बजे मंत्री समूह की बैठक होगी, जिसमें आर्थिक सुधारों पर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, नरेंद्र सिंह तोमर व अन्य मंत्री शामिल होंगे.
![आर्थिक सुधारों की रणनीति तय करने को लेकर राजनाथ सिंह के घर होगी ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक Lockdown 4: Group of ministers will meet at Defense Minister Rajnath Singh house to decide the strategy of economic reforms आर्थिक सुधारों की रणनीति तय करने को लेकर राजनाथ सिंह के घर होगी ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/15231845/Rajnath-Singh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कोरोना के संकट से निजात पाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए आर्थिक पैकेज को जरूरतमंदों तक पहुंचाने और आर्थिक सुधारों की रणनीति तय करने के लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की आज सोमवार को बैठक होगी. दोपहर 12 बजे से होने वाली यह बैठक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के घर होगी, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर, स्मृति ईरानी आदि केंद्रीय मंत्री प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे.
इस बैठक में केंद्र सरकार की ओर से घोषित आर्थिक सुधारों की समीक्षा भी होगी. सूत्रों ने बताया कि कोरोना के संकट से जूझते हर वर्ग को मिले राहत पैकेज की समीक्षा और आर्थिक सुधारों का क्रियान्वयन इस मीटिंग का एजेंडा है.
मोदी सरकार ने किया है 20 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज का एलान
दरअसल, मोदी सरकार ने कोरोना से जूझते हर वर्ग को आर्थिक संकट से उबारने के लिए देश की जीडीपी का दस प्रतिशत यानी 20 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज घोषित किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले पांच दिनों से लगातार शाम चार बजे प्रेस कांफ्रेंस कर हर सेक्टर को दिए गए राहत पैकेज के बारे में जानकारी दी.
गांवों में मनरेगा से रोजगार बढ़ाने के लिए वित्त मंत्री ने बजट 40 हजार करोड़ रुपये बढ़ाने की घोषणा की है. केंद्र सरकार ने कोयला, खनिज, रक्षा उत्पादन, हवाई क्षेत्र प्रबंधन, हवाई अड्डे, विद्युत वितरण, अंतरिक्ष, परमाणु ऊर्जा जैसे आठ सेक्टर के निजीकरण का भी ऐलान किया.
सरकार के निजीकरण के प्रस्ताव पर काफी विरोध भी हो रहा है. ऐसे में मंत्री समूह की इस बैठक में केंद्र सरकार की ओर से अब तक घोषित राहत उपायों की समीक्षा होगी. साथ ही कैसे पैकेज को जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाए, इसकी भी रणनीति बनेगी.
यह भी पढ़ें
राहुल पर सीतारमण की टिप्पणी के बाद बोलीं ऋचा चड्ढा- मजदूरों के लिए चले ट्रांसपोर्ट, बचेंगी जिंदगियांट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)