Lockdown 4 Guidelines Live Updates: गृह मंत्रालय ने कहा- कोई भी राज्य लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों में ढील नहीं दे सकता

लॉकडाउन 4.0 में रात में कर्फ्यू जारी रहेगा, जिसका मतलब है कि शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक गैर-जरूरी यात्राएं प्रतिबंधित रहेंगी और अधिकारी इनका अनुपालन सुनिश्चित करेंगे. राज्यों को उनके कोविड-19 के मामलों की संख्या को देखते हुए रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में श्रेणीबद्ध करने के अधिकार दिये गये हैं. पल-पल की अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज के साथ

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 18 May 2020 02:27 PM
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा, ''जैसा कि मेरे पहले के पत्रों में स्पष्ट किया गया है, मैं फिर से दोहराना चाहूंगा कि राज्य और केंद्रशासित प्रदेश एमएचए द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों को कम या उनमें बदलाव नहीं कर सकते हैं. स्थिति के आकलन के आधार पर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश, विभिन्न क्षेत्रों में कुछ अन्य गतिविधियों को प्रतिबंधित कर सकते हैं.''
गृह मंत्रालय ने कहा है कि कोई भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश 31 मई तक लागू देशव्यापी लॉकडाउन के लिए जारी दिशा-निर्देशों को कम नहीं करेगा. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को दिए गए संदेश में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि 11 मई को मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित एक वीडियो कांफ्रेंस के बाद राज्यों के विचार और सहमति लेने के बाद लॉकडाउन के चौथे चरण के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए थे.
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 52 नए मामने सामने आए हैं और इसी के साथ राज्य में संक्रमण के मामले बढ़ कर 2,432 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी. इस दौरान संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है और मृतक संख्या 50 बनी हुई है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने आगे कहा कि सभी दुकानों को खोलने की अनुमति होगी. सभी ट्रेनों को राज्य के भीतर चलने की अनुमति दी जाएगी. कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कल शाम 5 बजे से आज दोपहर 12 बजे तक 84 नए मामले सामने आए, कुल सक्रिय मामलों की संख्या 672 तक पहुंच गई. मरने वालों की कुल संख्या 37 पर है.
मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा ने बताया कि कर्नाटक में सिर्फ सड़क राज्य परिवहन निगम की बसें और प्राइवेट बसें ही चलेंगी. कंटेनमेंट ज़ोन्स में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाएगा और अन्य क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों अनुमति दी जाएगी. रविवार को पूरे राज्य में पूरी तरह लॉकडाउन रहा करेगा.
गुजरात के अहमदाबाद में घर जाने की मांग को लेकर प्रवासी मजदूरों ने बवाल कर दिया है. इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है. मजदूर यहां एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे थे, लेकिन काम बंद होने के बाद वो घर जाने की मांग कर रहे थे. आज भीड़ जुटने लगी, उसके बाद मजदूरों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद अहमदाबाद पुलिस एक्शन में आ गयी और मजदूरों पर लाठीचार्ज किया गया. इस दौरान भागकर छुपे हुए मजदूरों को ढूंढ कर निकाला गया.
यूपी के मेरठ में भी रेलवे स्टेशन पर भीड़ जमा हो गयी है. लॉकडाउन के दौरान मेरठ में फंसे मजदूरों को आज बिहार के लिए रवाना किया जाना है. मेरठ सिटी स्टेशन से शाम 4 बजे श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी, जो बिहार के अररिया जिले पहुंचेगी. इस ट्रेन में करीब 1600 मजदूर मेरठ से रवाना किए जाएंगे. मजदूरों के पहुंचने के लिए प्रशासन ने व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर ली हैं. आज सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में मजदूर मेरठ के सिटी स्टेशन पहुंच गए.
मजदूरों की घर वापसी के मुद्दे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा राजघाट पर धरने पर बैठे हैं. यशवंत सिन्हा की मांग है कि सरकार मजदूरों के मुद्दे को गंभीरता से ले और उनकी घर वापसी के लिए उचित प्रबंध किए जाएं.
बिहार में बाहर से आए 651 प्रवासी मजदूर करोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अब तक 11 हजार 800 प्रवासियों के सैंपल कलेक्ट किए गए, इनमें से 8 हजार 337 सैंपल की जांच की गयी है, जिसमें 651 पॉजिटिव मिले हैं.
पिछले दो दिनों से दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर बड़ी संख्या में मजदूर जुटे हुए हैं. ये मजदूर ज्यादातर बिहार, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. मजदूरों की ये भीड़ बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश सरकार के नए आदेश के बाद लगी. जिसके मुताबिक मजदूर अब पैदल, ट्रक या टैम्पू से यात्रा नहीं करेंगे. आदेश में लिखा है कि मजदूरों को ले जाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली बसों और ट्रेनों के जरिये ही उनको घर भेजा जाएगा. सरकार के इस आदेश के बाद ही सारे बॉर्डर्स सील हो गए. जिसके बाद मजदूर राज्य के बॉर्डर के पास जगह-जगह फंस गए. मजदूरों की संख्या जितनी बड़ी है, बसों की व्यवस्था उस हिसाब से नहीं है.
राजस्थान में कोरोना वायरस से सोमवार को दो और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही 140 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5,342 पहुंच गई. अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि कोटा और नागौर में एक-एक मरीज ने संक्रमण के कारण दम तोड़ा दिया. इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 133 हो गयी है. केवल जयपुर में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 66 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 11 रोगियों की मौत हो चुकी है. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे.
कोरोना वायरस की वजह से देश में अब तक हुई कुल 3,029 मौतों में, सबसे ज्यादा 1,198 मौत महाराष्ट्र में हुई है. इसके बाद गुजरात में 659, मध्य प्रदेश में 248, पश्चिम बंगाल में 238, दिल्ली में 160, राजस्थान में 131, उत्तर प्रदेश में 104, तमिलनाडु में 78 और आंध्र प्रदेश में 50 लोगों की मौत हुई है. वहीं, कर्नाटक में मृतक संख्या 37, पंजाब में 35 और तेलंगाना में 34 हो गई है. हरियाणा में बीमारी के कारण 14 लोगों की जान गई है. जम्मू-कश्मीर में 13 जबकि बिहार में आठ और केरल तथा ओडिशा में चार-चार लोगों की मौत हुई है. झारखंड, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में तीन-तीन लोगों की जबकि असम में दो लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार मेघालय, उत्तराखंड और पुडुचेरी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
देश में रविवार सुबह से लेकर अब तक हुई 157 मौतों में, 63 महाराष्ट्र में, 34 गुजरात में, 31 दिल्ली में, छह पश्चिम बंगाल में, राजस्थान और मध्य प्रदेश में पांच-पांच, तमिलनाडु में चार, पंजाब में तीन और आंध्र प्रदेश, बिहार, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक और ओडिशा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान 95 नये मरीज मिले हैं. इसके साथ ही, जिले में महामारी की जद में आये लोगों की तादाद 2,470 से बढ़कर 2,565 पर पहुंच गयी है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया कि कोविड-19 संक्रमित पाये गये 71 वर्षीय पुरुष की यहां एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गयी. इसके बाद जिले में इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 101 पर पहुंच गयी है. प्रदेश सरकार के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि अस्पतालों में इलाज के बाद जिले के 1,174 मरीज इस महामारी से उबर चुके हैं. इंदौर जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप की शुरुआत 24 मार्च से हुई, जब पहले चार मरीजों में इस महामारी की पुष्टि हुई थी. प्रशासन ने इंदौर की शहरी सीमा में 25 मार्च से कर्फ्यू लगा रखा है, जबकि जिले के अन्य स्थानों पर सख्त लॉकडाउन लागू है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर आज 12 बजे मंत्री समूह की बैठक होगी. इस मीटिंग में आर्थिक सुधारों पर चर्चा होगी. गृह मंत्री अमित शाह के अलावा, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, नरेंद्र सिंह तोमर व अन्य रहेंगे मौजूद.
मुम्बई से गोवा आए चार लोग कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं और इसी के साथ राज्य में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि मुम्बई-गोवा ट्रेन से आए 100 लोगों की जांच में चार लोग संक्रमित मिले हैं. उन्होंने बताया कि संक्रमण की पुष्टि के लिए नमूनों को गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की विषाणु विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है. इन चार नए मामलों के साथ ही रविवार को कोविड-19 के मामले बढ़कर 13 हो गए . राज्य में अब 26 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है. राणे ने कहा, ''सभी 26 मरीजों को मडगांव के कोविड-19 विशेष अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'' गोवा में पहले संक्रमित पाए गए सात लोगों के पूरी तरह ठीक होने के बाद एक मई को राज्य को ग्रीन जोन घोषित किया गया था लेकिन हाल ही में यहां फिर कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हालांकि दावा किया कि राज्य में अब तक कोविड-19 का सामुदायिक प्रसार नहीं हुआ है.
Coronavirus Rajasthan Update: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में आज 140 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 2 की मौत हुई है. राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,342 हो गई है, जिसमें 133 मौतें और 2,666 डिस्चार्ज शामिल हैं.
चीनी मोबाइल हैंडसेट विनिर्माता ओप्पो ने रविवार को कहा कि उसने नोएडा स्थित अपनी फैक्टरी में काम रोक दिया है. कंपनी ने बताया कि जब तक उसके सभी 3,000 कर्मचारियों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच पूरी नहीं हो जाती, फैक्टरी में काम बंद रहेगा. कंपनी ने उत्तर प्रदेश सरकार की अनुमति मिलने के बाद करीब 30 फीसदी कर्मचारियों के साथ शुक्रवार को परिचालन फिर से शुरू किया था. कंपनी ने कोरोना वायरस परीक्षण के लिए उन सभी कर्मचारियों के सैंपल भेजे हैं, जिन्हें काम में शामिल होना है.
महाराष्ट्र में नई गाइडलाइन बनाने का काम जारी है और शाम तक गाइडलाइंस आ सकती हैं. राज्य सरकार अपने मुताबिक रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन तय करेगी. रेड जोन में सख्ती जारी रहेगी. ऑरेंज और ग्रीन जोन में काफी छूट दी जा सकती है. जिलों के बीच में यातायात पर पाबंदी जारी रहेगी. ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसकी वजह ये है कि देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही हैं.
असम में कोरोना वायरस के नौ नए मामले सामने आए हैं जिससे यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 100 हो गए हैं. संक्रमितों में नौ वर्ष का एक बच्चा भी शामिल है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जोरहट कस्बे के वार्ड नंबर तीन में रहने वाला एक बच्चा संक्रमित पाया गया है. वह दिल्ली से लौटा है. उसका जोरहट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उपचार चल रहा है. यह बच्चा राज्य में कोविड-19 का सबसे कम उम्र का मरीज बन गया है. इस बच्चे के अलावा तीन और नाबालिगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में भारत में COVID19 के 5,242 मामले सामने आए. ये मामलों में अब तक की सबसे बड़ी बढ़त है. 157मौतें हुई हैं. अब कुल मामलों की संख्या 96,169 हो गई है. जिसमें 56,316सक्रिय मामले, 36,824 ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट मामले, 3,029 मौतें शामिल हैं.
देश में कोरोना संक्रमण से जुड़ी बड़ी खबर आई है. पहली बार एक दिन में संक्रमित मरीजों की संख्या पांच हजार के पार चली गई है. अब तक देश में संक्रमित मरीजों के संख्या 96 हजार से ज्यादा हो गई है. अबतक कोरोना से तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. एक दिन में 157 लोगों की मौत हुई है. ठीक हुए मरीजों की संख्या करीब 37 हजार हो गई है.
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बताया कि गुजरात कंटेनमेंट ज़ोन्स और नॉन-कंटेनमेंट ज़ोन्स के अनुसार दिशानिर्देश बनाएगा. कल जिला कलेक्टर, नगर आयुक्त ऐसे ज़ोन्स की एक सूची बनाएंगे.
दिल्ली में ऑड-ईवन नियम के साथ बाजार खोले जा सकते हैं ताकि एक समय में 50 फीसदी दुकानें ही खुलें. प्ले ग्राउंड और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सोशल डिस्टेंसिंग की शर्तों के साथ खोले जा सकते हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के नियम पालन के साथ बसों का संचालन शुरू किया जा सकता है. टैक्सी सर्विस, ओला, उबर, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा साइकिल रिक्शा को इजाज़त दी जा सकती है. 50% वर्कफोर्स के साथ प्राइवेट दफ़्तर खोलने की इजाज़त जा सकती है, अभी 33% की इजाज़त है. कंटेन्मेंट ज़ोन में सख्ती होगी.
देशभर के कंटेनमेंट जोन में ऑनलाइन बिक्री अभी भी प्रतिबंधित है, यहां सिर्फ आवश्यक सामानों और सेवाओं की अनुमति है. कंटेनमेंट जोन में प्रशासन की सख्ती रहेगी. चिकित्सा और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के अलावा लोगों की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी.

लॉकडाउन 4.0 शुरू होने के साथ दिल्ली में आज से और भी आर्थिक गतिविधियां बहाल होने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी रेड जोन की श्रेणी से बाहर आ सकती है, जो इस समय पूरी तरह इस जोन में है. केंद्र द्वारा रविवार को राज्यों को अपने हिसाब से रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन तय करने के अधिकार दिये जाने के बाद इस तरह की संभावना है. लॉकडाउन के तीसरे चरण के अंतिम दिन रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पाबंदियों में ढील के संबंध में विस्तृत योजना सोमवार को घोषित की जाएंगी. उन्होंने दावा किया कि केंद्र के लॉकडाउन के चौथे चरण को लेकर जारी ताजा दिशानिर्देश काफी हद तक दिल्ली सरकार के प्रस्ताव के अनुरूप हैं.
पंजाब सरकार ने अपने यहां आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार देने के लिए बड़े फैसले लिए हैं. पंजाब में आज से अब कर्फ्यू की जगह लॉकडाउन होगा. दूसरे राज्यों को अभी बसों, टैक्सियों को लेकर फैसला लेना है, लेकिन पंजाब सरकार ने आज से सबको चलने की इजाजत दे दी है. कॉन्टेंनटमेंट जोन को छोड़कर बाकी पंजाब को आज से खोला जा रहा है. दुकानें-दफ्तर भी आज से ही खुल रहे हैं. कोरोना संकट की वजह से सबसे पहले कर्फ्यू लगाने वाले राज्य पंजाब ने अब चौथे चरण में उस कर्फ्यू को लॉकडाउन में बदल दिया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों को मुताबिक देश में अबतक 90 हजार 927 लोग कोरोना वायरस संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 2872 लोगों की मौत हो चुकी है. 34 हजार 109 लोग ठीक भी हुए हैं.

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये लागू लॉकडाउन 31 मई तक के लिये बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन 4.0 में निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर राज्यों की परस्पर सहमति से अंतरराज्यीय बस सेवाओं की इजाजत दी गई है. सरकार के इस कदम से पैदल अपने घर पहुंचने की जद्दोजहद कर रहे हजारों प्रवासी श्रमिकों को तत्काल राहत मिलने की संभावना है. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा लॉकडाउन 4.0 के जारी नये दिशानिर्देशों में आर्थिक गतिविधि को बढ़ाने के लिए 31 मई तक और रियायतें दी गयी हैं, जिनमें मॉल को छोड़ कर बाजारों में नाई की दुकानों, सैलून और स्पा समेत अन्य दुकानों को अलग-अलग समय पर खोलने की अनुमति दी गयी है. ई-कॉमर्स कंपनियों को भी सभी वस्तुओं की घरों तक आपूर्ति की अनुमति दे दी गयी है, जिनमें वे वस्तुएं भी शामिल हैं जो आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी में नहीं आतीं.


 


शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक गैर-जरूरी यात्राएं प्रतिबंधित रहेंगी


 


हालांकि, गृह मंत्रालय ने कहा कि रात में कर्फ्यू जारी रहेगा, जिसका मतलब है कि शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक गैर-जरूरी यात्राएं प्रतिबंधित रहेंगी और अधिकारी इनका अनुपालन सुनिश्चित करेंगे. राज्यों को उनके कोविड-19 के मामलों की संख्या को देखते हुए रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में श्रेणीबद्ध करने के अधिकार दिये गये हैं, जिसकी कई राज्यों के मुख्यमंत्री मांग कर रहे थे. गृह मंत्रालय ने कहा कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निर्धारित मानदंडों पर विचार करने के बाद ऐसा किया जाना चाहिए.


 


देशभर में 31 मई तक सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी, होटल, रेस्तरां, स्कूल, कॉलेज, मॉल, सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, जिम बंद रहेंगे. विमान और मेट्रो ट्रेनों का परिचालन भी 31 मई तक बंद रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा था कि रविवार को तीसरे चरण के बाद लॉकडाउन के अगले चरण में अलग नियम और दिशानिर्देश होंगे, ताकि सामान्य स्थिति की ओर लौटा जा सके. गौरतलब है कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने रविवार शाम एक आदेश जारी कर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कानून, 2005 के प्रावधान के तहत कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश भर में लागू लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.