नई दिल्ली: पंजाब सरकार ने अपने यहां आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार देने के लिए बड़े फैसले लिए हैं. पंजाब में आज से अब कर्फ्यू की जगह लॉकडाउन होगा. दूसरे राज्यों को अभी बसों, टैक्सियों को लेकर फैसला लेना है, लेकिन पंजाब सरकार ने आज से सबको चलने की इजाजत दे दी है. कॉन्टेंनटमेंट जोन को छोड़कर बाकी पंजाब को आज से खोला जा रहा है. दुकानें-दफ्तर भी आज से ही खुल रहे हैं. कोरोना संकट की वजह से सबसे पहले कर्फ्यू लगाने वाले राज्य पंजाब ने अब चौथे चरण में उस कर्फ्यू को लॉकडाउन में बदल दिया है.
पंजाब में कॉन्टेनमेंट Zones को छोड़कर बाकी जगहों को आज से खोला जा रहा है-
- पंजाब में आज से कर्फ़्यू नहीं केवल लॉकडाउन रहेगा
- छोटे दुकानदारों और व्यापारियों की ज़्यादा से ज़्यादा दुकानें खोल दी जाएंगी
- सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों को खोला जा रहा है
- सभी तरह की इंडस्ट्री खोली जा रही हैं
- बस सेवा भी फिर से शुरु की जा रही है
- टैक्सी सर्विस और ऑटो रिक्शा भी आज से चलने लगेंगे
- दोपहिया और चार पहिया वाहनों को गाइडलाइन के मुताबिक चलने की इजाजत दे दी गई है.
- सैलून को भी खोलने की इजाजत दे दी गई है
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा रेड, ग्रीन और ऑरेंज ज़ोन को समझना मुश्किल है इसलिए पंजाब में कन्फ़ाइनमेंट और नॉन कन्फ़ायन्मेंट ज़ोन बनाएंगे. पंजाब कोरोना के मामलों में फिलहाल देश में 10वें नंबर पर है लेकिन राज्य सरकार कोई कोताही बरतना नहीं चाहती. इसलिए ये फैसला लिया गया है कि पंजाब में फिलहाल...
- स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे
- स्विमिंग पुल, जिम बंद रहेंगे
- धार्मिक स्थल बंद रहेंगे
- धार्मिक आयोजन और राजनीतिक सभा की इजाजत नहीं
पंजाब में जिन इलाकों को खोला जा रहा है, वहां लोगों के आने-जाने में किसी तरह के पास की जरूरत नहीं होगी. लेकिन शाम 7 से सुबह 7 तक पंजाब में कर्फ़्यू रहेगा.
दूसरे राज्यों का छूट को लेकर क्या फैसला है?
- महाराष्ट्र में कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन पर सख्ती से अमल किया जाएगा
- महाराष्ट्र में उद्योग चरणबद्ध तरीके से शुरू होंगे
- महाराष्ट्र में ग्रीन और ऑरेंज जोन में ज्यादा रियायतें दी जाएंगी
- दिल्ली में पाबंदियों में ढील की योजना का आज एलान होगा
- गुजरात सरकार भी आज दिशा निर्देश जारी करेगी
- जम्मू-कश्मीर में 20 मई को जारी किए जाएंगे गाइडलाइंस
- कर्नाटक सरकार भी आज से छूट का एलान करेगी
यह भी पढ़ें-