Lockdown: लापरवाही बरतने के आरोप में दिल्ली पुलिस के दो थानाध्यक्ष लाइन हाजिर
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस कमिश्नर दो थानाध्यक्षों को लाइन हाजिर कर दिल्ली के तमाम पुलिस अफसरों को सीधे तौर पर संकेत दिया है कि यदि वह अपने अपने इलाकों में किसी भी तरह की कोई लापरवाही करेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के दो थाना क्षेत्रों में लापरवाही बरतने के आरोप में दो थानाध्यक्षों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव की तरफ से तमाम पुलिस अफसरों को इस बात की कड़ी हिदायत भी दी गई है कि यदि लॉकडाउन के दौरान नियमों का सही तरीके से पालन नहीं कराया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिन थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया है उनमें एसएचओ अमर कॉलोनी और एसएचओ बाड़ा हिंदू राव शामिल हैं. एसएचओ अमर कॉलोनी के इलाके में ओखला मंडी का इलाका आता है इस मंडी के बारे में तमाम विजुअल सामने आए थे और यह आरोप लगे थे कि लॉकडाउन के दौरान इस इलाके में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सही तरीके से नहीं कराया जा रहा है. इसी प्रकार बाड़ा हिंदूराव थाने के इलाके में भी कई बाजार आते हैं और वहां भी इसी तरह की शिकायतें मिली थीं.
शिकायतों के मिलने के बाद दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने इस मामले की आरंभिक जांच कराई और जांच के दौरान यह पाया कि थानाध्यक्षों को अपने-अपने इलाकों में और बेहतर इंतजाम करने चाहिए थे हालांकि इन थानाध्यक्षों ने अपनी तरफ से इंतजाम करने की कोशिश की थी लेकिन कहीं ना कहीं उनसे लापरवाही हुई, लिहाजा दोनों थानाध्यक्षों को पुलिस आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करने के आदेश जारी कर दिए.
इसके पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लापरवाही बरतने के आरोप में दिल्ली सरकार के दो बड़े अधिकारियों को निलंबित कर दिया था और दो के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए थे लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस कर्मियों पर इस तरह की कार्रवाई की यह पहली घटना है.