नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का संकट अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. हर रोज कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं कई लोगों की कोरोना वायरस के कारण जान भी जा रही है. इस बीच कई राज्यों में लॉकडाउन भी बढ़ाया जा रहा है.


कोरोना वायरस के संकट की रोकथाम के लिए गोवा सरकार ने कर्फ्यू 7 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. अब गोवा में कोरोना को लेकर सात जून की सुबह सात बजे तक कर्फ्यू रहेगा. वहीं हिमाचल में भी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पाबंदियों को सात जून तक के लिए बढ़ा दिया है.


लोगों को लग रही वैक्सीन


वहीं गोवा में अब तक कुल पांच लाख कोरोना वायरस रोधी टीके की खुराक दी गयी है. राज्य सरकार का कहना है कि ‘टीका उत्सव’ से उसे लाभार्थियों विशेषकर ग्रामीण इलाकों के लोगों तक पहुंचने में मदद मिली है. गोवा की आबादी 16 लाख है और पिछले एक महीने में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी गयी है.


सरकारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक टीके की पांच लाख खुराक (दूसरी खुराक समेत) दी गयी है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि टीका उत्सव-2 को लेकर भी हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन हम इसके तहत अधिक से अधिक लोगों को शामिल करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य है.


यह भी पढ़ें: Covid Vaccine: केंद्र ने राज्यों को अबतक दीं कोरोना की 22 करोड़ 77 लाख से ज्यादा डोज