नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने रविवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों से कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आगामी शब-ए-बारात पर अपने घरों में रहने का आग्रह किया है. शब-ए-बारात आठ अप्रैल को मनाया जाएगा. इस दिन मुस्लिम समुदाय के सदस्य अपने रिश्तेदारों को याद करने के लिए कब्रिस्तान जाते हैं.
दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर एक पोस्टर शेयर किया जिसमें लोगों को घर के अंदर रहकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में उनका समर्थन करने का आग्रह किया गया. पुलिस ने अपनी अपील में कहा कि शब-ए-बारात के दिन भी लॉकडाउन लागू रहेगा.
पोस्टर में लिखा था, "मोटरसाइकिल पर बाहर आकर और दिल्ली की सड़कों पर अराजकता फैलाने का प्रयास ना करें. गैरकानूनी व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हिंसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. त्योहार को शांति से प्यार से मनाएं." पुलिस ने लॉकडाउन को बनाए रखने के लिए धार्मिक नेताओं और आरडब्ल्यूए से भी सहयोग मांगा है.
ये भी पढ़ें
पीएम की अपील को मिला जबरदस्त समर्थन: बिजली की मांग में आई 32000 मेगावाट की कमी, ग्रिड पर कोई असर नहीं
Lockdown: उत्तर प्रदेश में जरूरी सेवाओं के लिए ऑनलाइन बनाए जा रहे हैं ई-पास, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन