तिरुवनंतपुरम: केरल सरकार ने कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिये आज राज्यव्यापी लॉकडाउन एक हफ्ता यानी 9 जून तक बढ़ाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया. राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में भारी वृद्धि के बाद आठ मई से लॉकडाउन लागू है.


मुख्यमंत्री ने मालप्पुरम जिले में 'ट्रिपल लॉकडाउन' हटाने की भी घोषणा की, जहां मामलों की संख्या काफी ज्यादा है. हालांकि, मालपप्पुरम समेत राज्य के अन्य जिलों में सामान्य लॉकडाउन जारी रहेगा. इससे पहले सरकार ने हालात की समीक्षा करने के बाद पहले 16 मई और फिर 23 मई को राज्यव्यापी लॉकडाउन बढ़ाया था. 


गौरतलब है कि राज्य में बीते दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 22,318 नए मामले सामने आए. शुक्रवार को संक्रमण के 22,318 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 24,40,847 हो गई जबकि 194 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 8,257 तक पहुंच गई है.


राज्य में 26,270 और लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 22,24,405 हो गई है. इसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की संख्या उपचाराधीन रोगियों की संख्या से अधिक हो गई है. 


स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान कुल 1,36,068 नमूनों की जांच की गई. बुलेटिन के अनुसार राज्य में संक्रमण दर 16.4 प्रतिशत है.  उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,37,819 है.