राजस्थान में 8 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, CM गहलोत बोले- प्रदेशवासियों की जिंदगी के लिए ये जरूरी
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6,521 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 16,520 लोग डिस्चार्ज हुए और 113 लोगों की मौत हुई है.
जयपुर: राजस्थान में लॉकडाउन 8 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है. राज्य में 24 मई से 8 जून तक थ्री-टायर लॉकडाउन लागू होगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह घोषणा की है.
सीएम अशोक गहलोत ने अपने एक ट्वीट कहा कि लोग कोविड प्रोटोकॉल को आवश्यक रूप से व्यवहार में शामिल करें ताकि स्थिति में सुधार होने पर लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील दी जा सके. लॉकडाउन से कुछ तकलीफें जरूर होती हैं, लेकिन संक्रमण प्रसार की वर्तमान स्थितियों में प्रदेशवासियों की जीवनरक्षा के लिए ये प्रतिबंध लगाना जरूरी है.
शनिवार को हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में जन अनुशासन लॉकडाउन को 15 दिन और बढ़ाने के लिए दिए गए सुझाव के मद्देनजर प्रदेश में 24 मई से 8 जून तक त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन की गाइडलाइन जारी की गई है। #Rajasthan
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 23, 2021
1/9
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बाहर से आने वाले यात्रियों को 72 घंटे के अंदर करवाई गई आरटीपीसाआर निगेटिव जांच रिपोर्ट दिखानी होगी. अगर यात्री यह रिपोर्ट नहीं पेश कर पाता है तो उसे 15 दिन के लिए क्वारंटीन रहना होगा. सीएम ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर नए लॉकडाउन की गाइडलाइन जारी की है.
गौरतलब है कि 6 मई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कोरोना वायरस संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए प्रदेश में 10 मई से 24 मई तक सख्त लॉकडाउन लागू करने का निर्णय किया गया था.
कितने केस?
बता दें कि राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6,521 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 16,520 लोग डिस्चार्ज हुए और 113 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 9,16,042 हो गई है. जबकि 1,12,218 एक्टिव केस हैं.