नई दिल्ली: देश इस वक्त कोरोना आपातकाल का सामना कर रहा है. हजारों लाखों लोग ऐसे हैं जिनके सामने दो वक्त की रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है क्योंकि कोरोना वायरस से बचने के लिए देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई है. ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए खुद प्रधानमंत्री भी देश के लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं कि वह जरूरतमंदों की मदद करें. प्रधानमंत्री की इस अपील के बाद में समाज के हर एक तबके से जुड़े हुए लोग सामने आए हैं जो एक दूसरे की मदद कर रहे हैं. इन्हीं में से एक है दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी भी हैं जो लोगों के घरों तक राशन पहुंचा रहे हैं.
मनोज तिवारी लोगों के घरों तक भेज रहे हैं राशन
मनोज तिवारी का कहना है कि उनकी कोशिश यह है कि जरूरतमंदों के घरों तक खाना पहुंचाया जा सके और उसके लिए बाकायदा बीजेपी के जो कार्यकर्ता इलाकों में सक्रिय हैं उनसे जरूरतमंदों की लिस्ट मांगी जा रही है और उसी लिस्ट के आधार पर उनके घरों तक सामान भेजा जा रहा है. जो सामान लोगों तक पहुंचाया जा रहा है उसमें आटा, चावल, दाल, चने, तेल, चीनी, नमक और मसाले मौजूद हैं. मनोज तिवारी के मुताबिक जो राशन लोगों के घरों तक भेजा जा रहा है वह इतना है की इसके जरिए एक परिवार 15 दिन तक अपना पेट भर सकता है और अगर किसी परिवार को कम पड़ता है तो उसको दोबारा भी दिया जा रहा है.
अब तक करीबन 20,000 परिवारों तक मदद पहुंचाने का दावा
मनोज तिवारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से लगातार वह इस तरीके से जरूरतमंदों तक सामान पहुंचा रहे हैं. तिवारी के मुताबिक अब तकरीबन 20,000 परिवारों तक सामान पहुंचाया जा चुका है जिसके जरिए करीब 1 लाख लोगों को वह मदद पहुंचाने का दावा कर रहे हैं.
घर तक राशन पहुंचने के कारण हो रहा है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
मनोज तिवारी का कहना है कि बड़ी मात्रा में लोगों के घरों तक राशन पहुंचाया जा रहा है जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके. हालांकि ऐसा नहीं है कि लोगों को खाना मुहैया नहीं कराया जा रहा, कई इलाकों में बीजेपी की तरफ से खाना भी मुहैया कराया जा रहा है लेकिन जब लोगों के घरों तक पहुंच रहा है तो उनको खाना लेने के लिए घरों से निकलने की जरूरत ही नहीं हो रही और इससे सोशल डिस्टेंसिंग का अच्छे से पालन हो रहा है.
Coronavirus: कर्नाटक सरकार का 'फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस' वाला कदम , शुरू किए 96 फीवर क्लिनिक
Coronavirus Live Updates: IT मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद बोले- सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल किया तो होगी कार्रवाई