दिल्ली: सर गंगाराम अस्पताल में शुरू हुई OPD सेवाएं, एक दिन पहले लेना होगा अपॉइंटमेंट
सर गंगाराम अस्पताल में अभी प्राइवेट ओपीडी सेवाएं शुरू की गई हैं. फ्री ओपीडी सेवाओं को फिलहाल बंद रखा गया है. डॉक्टर से मिलने के लिए मरीजों को अस्पताल की वेबसाइट पर जाकर अपॉइंटमेंट लेना होगा.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में मरीजों के लिए प्राइवेट ओपीडी की सुविधाएं 11 मई से एक बार फिर शुरू कर दी गई हैं. लॉकडाउन के ऐलान के बाद से ही यहां ओपीडी सुविधाएं बंद थी, लेकिन अब दिन में चार घंटे के लिए मरीज डॉक्टर के पास कंसल्टेशन के लिए आ सकेंगे.
सर गंगाराम अस्पताल में सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक ओपीडी की सुविधा शुरू की गई है. डॉक्टर से मिलने के लिए मरीजों को एक दिन पहले अस्पताल की वेबसाइट पर जाकर अपॉइंटमेंट लेना होगा. इसके अलावा मरीजों के फोन में आरोग्य सेतु ऐप होना अनिवार्य होगा और डॉक्टर से मिलने से पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी.
यह पूरी प्रक्रिया अस्पताल के ओपीडी वार्ड के बाहर ही कि जाएगी जहां पर अलग-अलग टेंट्स लगाए गए हैं. हर टेंट में स्थान नियुक्त किए गए हैं. बोर्ड से अलग-अलग ब्रांच के एरिया को फिक्स किया गया है, जहां पर उसी ब्रांच के डॉक्टर को कंसल्ट करने आए मरीजों को बैठाया जाएगा.
हर ब्रांच के लिए सिर्फ एक डॉक्टर
गंगाराम अस्पताल के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के चेयमैन डॉक्टर डी एस राणा ने बताया कि अभी इस पहले चरण में हर ब्रांच के केवल एक ही डॉक्टर को मरीज से मिलने की इजाजत दी गई है. सभी डॉक्टर्स को अलग-अलग कमरे दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल में सेंट्रल एयर कंडीशनिंग का सिस्टम है, जिससे संक्रमण का खतरा ज्यादा बना रहता है. इसी के मद्देनजर कमरों में एसी को बंद कर दिया गया है और हर कमरे में एग्जॉस्ट लगा दिया गया है. इससे कमरे में ताजी हवा आती रहेगी और संक्रमण का खतरा भी टलेगा.
'डॉक्टर से ऑनलाइन कंसल्टेशन लें मरीज'
डॉक्टर राणा ने बताया कि गंगाराम अस्पातल द्वारा की जा रही यह पूरी प्रक्रिया एक 'मॉक ड्रिल' की तरह है. लॉकडाउन 3.0 खत्म होने वाला है और लोगों को आने वाले समय मे इस महामारी के बीच जीने के अन्य तरीकों को अपनाना होगा. अस्पताल आने वाले समय मे अपने मरीजों को ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन कंसल्टेशन लेने की ही सलाह देगा, लेकिन अस्पताल के डॉक्टर्स, सिक्योरटी स्टाफ समेत सभी मरीजों को भी इस नए दौर के नए नियम सीखने होंगे. जिसके लिए अभी यह पहला कदम अस्पताल ने उठाया है.
उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे कर के मरीजों की संख्या को दिन प्रतिदिन बढ़ाया जाएगा. फ्री ओपीडी सुविधाएं एक बार फिर दी जाएंगी, जिसके लिए अस्पताल की तरफ से अभी ओपन ओपीडी की तैयारी की जा रही है.
आपको बता दें कि किसी भी अस्पताल का आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (OPD) वो डिपार्टमेंट होता है, जहां पर मरीज डॉक्टरों से डायग्नोसिस या ट्रीटमेंट कराने आते हैं, लेकिन उन्हें उस वक्त अस्पताल में बेड की या भर्ती होने की जरूरत नहीं होती. सर गंगाराम अस्पताल में लॉकडाउन से पहले किसी भी साधारण दिन में 2000 लोग ओपीडी में इलाज के लिए आते थे. इनमें से 25 फीसदी मरीज फ्री ओपीडी वाले होते थे, लेकिन अभी फ्री ओपीडी कंसल्टेशन को फिलहाल बंद ही रखा गया है. अभी सिर्फ प्राइवेट ओपीडी खोले गए हैं.
ये भी पढ़ें
ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू, किन-किन स्टेशनों से कितने बजे खुलेगी ट्रेनें, यहां पढ़ें पूरा टाइम टेबल प्रवासियों की घर वापसी : गृह मंत्रालय ने रेलवे से रोज़ाना 100 'श्रमिक स्पेशल' ट्रेन चलाने को कहा