एक्सप्लोरर
Advertisement
Lockdown: 100 किलोमीटर पैदल चलकर छत्तीसगढ़ के बीजापुर पहुंची 12 साल की बच्ची की मौत
रोजगार की तलाश में एक बच्ची छत्तीसगढ़ से तेलंगाना अपने साथियों के साथ पैदल पहुंच गई.लौटते समय डी हायड्रेशन के कारण बच्ची की मौत हो गई.
बीजापुर: कोरोना की वजह से देश भर में लगे लाॅकडाउन की एक मार्मिक तस्वीर छत्तीसगढ़ के बीजापुर से निकल कर सामने आई है. यहां 12 साल की एक नाबालिग बच्ची अपने परिवार का पेट भरने के लिए बीजापुर के आदेड गांव से रोजगार की तलाश में तेलंगाना के पेरूर गांव पहुंच गई. लेकिन वहां से लौटते समय बच्ची की मौत हो गई.
लाॅकडाउन दो लगने के बाद वो अपने गांव के 11 लोगों के साथ पैदल ही जंगली रास्ते से होते हुए तेलंगाना से बीजापुर के लिए रवाना हुई. तेलंगाना से लगातार तीन दिनों तक पैदल सफर कर 12 साल की ये बच्ची बीजापुर के मोदकपाल इलाके में पहुंची ही थी कि डी हायड्रेशन का शिकार होकर इस मासूम बच्ची की मौत हो गयी.
डी हायड्रेशन के कारण हुई बच्ची की मौत
ये बच्ची दो महीने पहले मिर्ची तोड़ने तेलंगाना के पेरूर गांव गयी हुई थी. लाॅकडाउन 2 लगने के बाद 16 अप्रैल को तेलंगाना से वापस ये मासूम बच्ची अपने साथियों के साथ बीजापुर के लिए पैदल ही रवाना हुई. करीब 100 कि मी का जंगली सफर पैदल ही तय कर 12 प्रवासी मजदूरों का दल 18 अप्रैल को बीजापुर के मोदकपाल तक किसी तरह पहुंच ही पाया था. इसी दौरान डी हायड्रेशन का शिकार होकर बच्ची कि मौत हो गयी.
प्रवासी मजदूर की मौत कि खबर लगते ही एहतियात के तौर पर प्रशासन ने बच्ची के शव साथ दूसरे प्रदेश यानि कि तेलंगाना से आ रहे मजदूरों को भी क्वॉरंटाइन कर दिया. अपनी इकलौती बेटी की मौत की खबर लगते ही बच्ची के माता-पिता जिला चिकित्सालय बीजापुर पहुंचे. मौत के तीन दिनों बाद आज बच्ची के शव का पोस्टमार्टम बीजापुर में हुआ.
रोजगार की तलाश में बच्ची गई थी तेलंगाना
बच्ची के पिता ने बताया कि 2 महीने पहले उनकी मासूम बेटी रोजगार की तलाश में तेलंगाना गयी हुई थी. लाॅकडाउन 2 लगने के बाद गांव के लोगों के साथ पैदल ही वापस लौट रही थी. इसी दौरान उनकी बेटी की मौत हो गयी. मौत की खबर भी उन्हें बच्ची के मजदूर साथियों से मिली.
बीजापुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बी. आर. पुजारी ने बताया कि तेलंगाना से पैदल लौट रहे मजदूरों के दस्ते में से एक बच्ची के मौत की खबर लगते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आयी. बच्ची के शव को बीजापुर लाने के साथ ही उनके साथ पैदल सफर कर रहे सभी मजदूरों को क्वॉरंटाइन कर लिया गया. एहतियात के तौर पर शव का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल भी भेजा गया. जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई.
डाॅ. पुजारी संभावना व्यक्त करते हुए बताते हैं कि गर्मी कि वजह से शरीर में पानी की कमी होने की से बच्ची की मौत हुई होगी. हालांकि पोस्टमार्टम का रिपोर्ट आने के बाद ही बच्ची के मौत का असल वजह स्पष्ट हो पायेगा.
पढ़ें-
लॉकडाउन के नियमों का पालन करने वाले लोगों का जम्मू पुलिस ने किया सम्मान, तालियां भी बजाई
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement