कोटा: गुजरात सरकार ने भी मध्य प्रदेश सरकार और यूपी सरकार की तर्ज पर अपनी स्टेट के छात्रों के लिए कोटा में गुजरात रोडवेज की बसें भेजीं. जिनसे छात्र अब कोटा से रवाना होने लगे हैं. वहीं बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने में लापरवाही साफ देखी जा सकती है.
शिक्षा नगरी कोटा में लगातार कोरोना की पकड़ बढ़ती जा रही है. लगातार कोटा में कोरोना पेशेंट बढ़ते जा रहे हैं. जिससे यहां रह रहे छात्रों में डर का माहौल हो गया है. गुजरात सरकार ने भी अपने यहां से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की तर्ज पर ही रोडवेज की बसें छात्रों को लेने के लिए कोटा भेजी. जिनसे आज छात्र कोटा से गुजरात के लिए रवाना हुए. वहीं छात्र अपने घर जाने को लेकर इतने खुश हैं की सोशल डिस्टेंसिंग जैसी बातों पर गौर ही नहीं कर रहे हैं. एक सीट पर दो दो छात्र बैठ कर यात्रा कर रहे हैं.
कोचिंग संस्थान की तरफ से जो भी बच्चे बसों में बैठकर यात्रा कर रहे हैं उन सभी के लिए खाने पीने की व्यवस्था भी की जा रही है. साथ ही सभी बच्चों का टेस्ट करवा कर ही उन्हें बस में बैठाया जा रहा है. संस्थान अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि छात्रों की सुरक्षा में और आराम में किसी किस्म की कमी ना रह जाए. उनके खाने के लिए संस्थान की तरफ से पैकेट दिए जा रहे हैं.
संस्थान की माने तो गुजरात से कोटा तकरीबन 15 बस आई हैं. जिनमें तकरीबन 450 छात्रों को कोटा से गुजरात के लिए रवाना किया जाएगा. दीपक गौतम ( एचआर हेड) का कहना है कि गुजरात सरकार की ओर से बसें भेजी गई हैं. जिनसे छात्रों को गुजरात के लिए रवाना किया गया है।
ये भी पढ़ें
iOS मेल ऐप बग के जरिए हो रही थी यूजर्स के डेटा की चोरी, एप्पल ने कहा जल्द करेंगे ठीक