मध्य प्रदेश: लॉकडाउन में दी गई छूट, अब आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोली जा सकेंगी
मध्य प्रदेश में लॉकडाउन में छूट दी गई है.अब आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोली जा सकती हैं.
![मध्य प्रदेश: लॉकडाउन में दी गई छूट, अब आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोली जा सकेंगी Lockdown has been relaxed in Madhya Pradesh ANN मध्य प्रदेश: लॉकडाउन में दी गई छूट, अब आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोली जा सकेंगी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/18002517/shivraj-singh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोपाल: मध्य प्रदेश के सभी ग्रामीण इलाकों में रविवार से सारी दुकानें खोली जा सकेंगी. मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शहरों में संक्रमित इलाकों को छोड़कर, मुख्य बाजार को छोड़कर मोहल्लों की सारी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोली जा सकेंगी. ये एलान केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद शनिवार को सरकारी बैठक में किया गया है.
शिवराज सिंह ने साफ किया कि मॉल, सिनेमा घर, जिम, होटल ब्यूटी पार्लर, सैलून और मुख्य बाजार को खोलने की अनुमति नहीं है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप का गठन हुआ है. वह अपने जिलों की परिस्थितियों को देखकर इन दुकानों को खोलने या ना खोलने का निर्णय कर सकेंगे.
मगर इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, धार एवं खरगोन जिलों और संक्रमित इलाकों में किसी भी प्रकार की दुकानें खोलने की अनुमति नहीं होगी. क्योंकि यहां हालत ठीक नहीं हो रहे हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश में कोटा के छात्रों के बाद अब विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूर भी वापस आने लगे हैं. इनका इंतजाम सरकार कर रही है.
ये भी पढ़ें-
देश में कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच आज सुबह 11 बजे 'मन की बात' करेंगे पीएम मोदी
Extraction Review: स्नाइपर और असॉल्ट राइफल के अलावा कुछ नहीं दिखाती है Netflix की ये फिल्म
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)