Delhi Covid Lockdown News: देश में जानलेवा कोरोना वायरस खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. कोरोना की दूसरी लहर ने देश में ऐसा कहर बरपाया है कि कई राज्यों ने अपने यहां लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है. कई राज्यों में कड़े प्रतिबंध भी लगाए गए हैं. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में कल रात से लॉकडाउन शुरू हो गया है. फिलहाल सिर्फ जरूरी सेवाएं ही जारी हैं. वहीं दिल्ली मेट्रों ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कई स्टेशन्स पर एंट्री गेट बंद कर दिए हैं.


कौन-कौन से मेट्रो स्टेशन्स पर एंट्री फिलहाल बंद?



  • नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन

  • चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन

  • कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन

  • राजीव चौक मेट्रो स्टेशन

  • एमजी रोड मेट्रो स्टेशन


दिल्ली में सोमवार रात दस बजे से 26 अप्रैल सुबह पांच बजे तक छह दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि महामारी के बढ़ते मामलों के कारण यह कदम उठाना आवश्यक हो गया था. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, यहां दवाओं, बिस्तर, आईसीयू और ऑक्सीजन की गंभीर कमी है, ऐसे में स्वास्थ्य प्रणाली को ध्वस्त होने से बचाने के लिए लॉकडाउन बहुत आवश्यक है.



  • विवाह समारोह में 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति

  • अंतिम संस्कार में 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति

  • लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं की अनुमति


निजी कार्यालय और अन्य प्रतिष्ठान जैसे दुकानें, मॉल, साप्ताहिक बाजार, निर्माण इकाइयां, शैक्षिक और कोचिंग संस्थान, सिनेमा हॉल, रेस्तरां, बार, असेंबली हॉल, ऑडिटोरियम, सार्वजनिक पार्क, खेल परिसर, जिम, स्पा, सैलून और ब्यूटी पार्लर बंद रहेंगे.


दिल्ली में कल आए 23 हजार 686 नए मामले


बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 23 हजार 686 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, कल 21 हजार 500 लोग ठीक भी हुए. हालांकि कल इस वायरस से 240 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद अबतक 12 हजार 361 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली में फिलहाल 76 हजार 887 लोगों का इलाज चल रहा है.


यह भी पढ़ें-


Corona in India: ब्रिटेन ने भारत को 'रेड लिस्ट' में डाला, यात्रियों के आने पर रहेगी रोक


जॉनसन एंड जॉनसन ने भारत से मांगी तीसरे फेज के ट्रायल की मंज़ूरी, कोरोना वैक्सीन के आयात के लिए लाइसेंस भी मांगा