COVID-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 5274 हुई, पीएम मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए | दिनभर की 5 बड़ी ख़बरें
मंगलवार से अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 773 मामले सामने आए और 32 लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. पढ़ें दिनभर की पांच बड़ी ख़बरें-
1. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज शाम करीब चार बजे बताया कि मंगलवार से अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 773 मामले सामने आये और 32 लोगों की मौत हुई. इसी के साथ देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 5274 हो गई. इनमें से 149 लोगों की मौत हुई है और 411 मरीज ठीक हुए हैं. राज्यों में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. यहां 1018 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. https://bit.ly/3dZBwSR 2. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 जिलों के कोरोना हॉटस्पॉट को पूरी तरह सील करने का फैसला लिया है. 15 जिलों में लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महाराजगंज, सीतापुर, सहारनपुर और बस्ती शामिल हैं. प्रभावित इलाकों को सील करने के मुद्दे पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि जिन इलाकों को सील किया गया है, वहां लोग एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले में भी नहीं जा पाएंगे. https://bit.ly/2VdFVZz 3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सर्वदलीय बैठक में कहा कि देश में आज राष्ट्रीय आपातकाल जैसे हालात हैं. आज लॉकडाउन हटाना उचित नहीं है. आगे देखेंगे कि क्या करते हैं. उन्होंने कहा कि हमें सोशल डिस्टेंसिंग के लिए आवश्यक नियमों का पालन करना होगा. कठोरता दिखानी पड़ेगी. देश में मौजूदा 21 दिनों के लॉकडाउन की मियाद 14 अप्रैल तक है. https://bit.ly/2ws5Q7G 4. भारत ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा के निर्यात की मंजूरी दे दी है. अब इसको लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुर बदल गए हैं. ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि मोदी महान हैं, वह बहुत अच्छे नेता हैं और मैंने पीएम मोदी से बात की है. मोदी ने हमारी इस समय में मदद की है. भारत से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की 29 मिलियन डोज खरीदी गई है. हम विदेश से कई दवाई मंगा रहे हैं और इनमें भारत में बनने वाली हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की दवा भी शामिल है. https://bit.ly/2V5FkJm 5. हनुमान जयंती के अवसर पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यास का अधिकारिक 'लोगो' जारी किया गया है. इस लोगो में केंद्र में सूर्य के बीचों-बीच श्री राम की तस्वीर है. राम के दोनों तरफ बजरंगबली विराजमान हैं और लोगो के सबसे नीचे हिस्से में रामो विग्रह वान धर्म लिखा हुआ है. इस लोगो को आज हनुमान जयंती के पर्व के दिन जारी किया गया है. https://bit.ly/2XlKLXI अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.