इस राज्य में होगा एक दिन के लिए Lockdown, नाइट कर्फ्यू का भी एलान
Lockdown: सप्ताह में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को लोगों को धार्मिक स्थलों पर जाने की अनुमति नहीं होगी.
Night Curfew In Tamil Nadu: तमिलनाडु में बढ़ते कोविड मामलों पर काबू पाने के लिए छह जनवरी से नाइट कर्फ्यू और रविवार को लॉकडाउन (Lockdown) लगाने का फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन मे कहा कि रात के 10 बजे से सुबह के पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. वहीं 9 जनवरी से सुबह सात बजे से रात के दस बजे तक रेस्टोरेंट से लोग खाना खरीदकर ले जा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि एक से 9वीं कक्षा तक ऑनलाइन क्लास ही चलेगी. 10 और 12वीं कक्षा के लिए स्कूल खुलेंगे. सरकार ने कहा कि रविवार (नौ जनवरी) को सबकुछ बंद रहेगा तथा बसों, लोकल ट्रेनों तथा मेट्रो में सिर्फ 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालन की अनुमति होगी.
Tamil Nadu CM MK Stalin: Night lockdown to be put in place from Jan 6 , 10 pm-5am, & full lockdown on Sunday, Jan 9 with restaurants to operate for takeaways from 7 am-10 pm. Only online classes to be allowed for classes 1 to 9, & physical classes for classes 10, 12
— ANI (@ANI) January 5, 2022
(file pic) pic.twitter.com/mNhHIW2y6U
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, सभी सरकारी और निजी ‘पोंगल आयोजनों’ एवं संस्कृतिक कार्यक्रमों को स्थगित किया जा रहा है और सभी मनोरंजन तथा अन्य पार्क बंद रहेंगे. सप्ताह में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को लोगों को धार्मिक स्थलों पर जाने की अनुमति नहीं होगी. राजनीतिक, सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजनों के संबंध में फिलहाल लागू पाबंदियां जारी रहेंगी.
राज्य में बुधवार को कोरोना के 4,862 नए मामले सामने आए हैं और 9 लोगों की मौत हुई है. इस समय 16,577 सक्रिय मरीज हैं.
UP में 10वीं कक्षा तक के स्कूल 16 जनवरी तक बंद, कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच फैसला