चेन्नई: तमिलनाडु में कोरोना के मामले कम होने के बावजूद राज्य सरकार अभी पूरी तरह से छूट देने के मूड में नहीं दिख रही है. एमके स्टॉलिन सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन को 19 जुलाई तक बढ़ा दिया है. हालांकि कुछ राहत भी दी गई है. होटल, चाय की दुकान, बेकरी, सड़क किनारे की दुकानें, नाश्ते की दुकानें 50 फीसदी ग्राहकों की क्षमता के साथ रात 9 बजे तक खुल सकती हैं. वहीं स्कूल, कॉलेज, थिएटर, बार, स्विमिंग पूल, चिड़ियाघर बंद रहेंगे.


अंतरराज्यीय परिवहन (पुडुचेरी को छोड़कर) और सामाजिक/राजनीतिक/सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक है. पुडुचेरी के लिए बसों का संचालन जारी रहेगा. जिन दुकानों और अन्य गतिविधियों को रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई थी, अब उन्हें रात 9 बजे तक खुले रहने की अनुमति दी जाएगी. 


लॉकडाउन के दौरान क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा



  • केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा आयोजित रोजगार के संबंध में लिखित परीक्षा की अनुमति

  • सभी स्टोर रात 9 बजे तक खुले रह सकते हैं

  • रेस्तरां, चाय की दुकानें, बेकरी 50 फीसदी ग्राहकों के साथ रात 9 बजे तक संचालित हो सकते हैं

  • पुडुचेरी के लिए बस सेवा शुरू कर सकते हैं

  • पुडुचेरी के अलावा किसी भी पड़ोसी राज्य के लिए बस सेवा की अनुमति नहीं

  • स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, राजनीतिक और धार्मिक आयोजनों को रोक जारी रहेगी

  • शादियों में केवल 50 लोग और शोक समारोह में 20 लोगों को अनुमति दी जाती है


तमिलनाडु में कोरोना की स्थिति
तमिलनाडु में कोरोना वायरस के नए मरीजों की संख्या में गिरावट जारी है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3921 नए मरीज मिले जिसके बाद कुल मामले 25.10 लाख पहुंच गए. वहीं 69 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 33322 हो गया है. दिन में 3411 संक्रमितों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 24,46,552 पहुंच गई है. राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 33,224 रह गई है. 29 जिलों में संक्रमण के मामले दहाई की संख्या में रिपोर्ट हुए हैं जबकि 13 जिलों में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है.


ये भी पढ़ें-
UP Population Control Bill: यूपी में 2 से अधिक बच्चे होने पर सरकारी नौकरी नहीं, जनसंख्या नियंत्रण विधेयक का ड्राफ्ट तैयार


कोरोना की तीसरी लहर आई तो जनता ही होगी जिम्मेदार, 57 फीसदी लोग यही मानते हैं- सर्वे