कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन 31 अगस्त तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा, ''सप्ताह में दो दिनों का लॉकडाउन 31 अगस्त तक बढ़ाया जा रहा है. बकरीद के मौके पर एक अगस्त को लॉकडाउन नहीं रहेगा.''


ममता बनर्जी ने कहा कि दो ,पांच,आठ,नौ,16,17,23,24 और 31 अगस्त को राज्य में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. उन्होंने कहा, " दो दिन का लॉकडाउन ज्यादातर शनिवार और रविवार को लागू किया जाएगा. लेकिन चूंकि ईद जैसे त्यौहार और स्वतंत्रता दिवस शनिवार को ही पड़ रहे हैं, इसलिए किसी और दिन लॉकडाउन लागू किया जाएगा."


बता दें कि 20 जुलाई को पश्चिम बंगाल सरकार ने सप्ताह में दो दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में 19502 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है और 1411 मरीजों की मौत हो चुकी है. 39917 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.


कोरोना वायरस से मृत्यु दर 2.25 प्रतिशत, ठीक होने की दर 64 प्रतिशत से अधिक- स्वास्थ्य मंत्रालय