एक्सप्लोरर
चेतन भगत बोले- लॉकडाउन अमीरों का खेल, गरीब के पास कोई विकल्प नहीं
कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए तीन चरणों में लागू किया गया 54 दिनों का लॉकडाउन 17 मई को खत्म हो रहा है. देश में चौथे चरण का लॉकडाउन शुरू होने से पहले मशहूर लेखक चेतन भगत का रिएक्शन आया है.
![चेतन भगत बोले- लॉकडाउन अमीरों का खेल, गरीब के पास कोई विकल्प नहीं Lockdown is the Game of Rich People says Chetan Bhagat चेतन भगत बोले- लॉकडाउन अमीरों का खेल, गरीब के पास कोई विकल्प नहीं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/17145325/chetan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी के मद्देनजर सोमवार से देश में चौथा लॉकडाउन शुरू होने वाला है. लेकिन इससे पहले मशहूर लेखक चेतन भगत का रिएक्शन आया है. चेतन भगत का कहना है कि लॉकडाउन अमीरों देशों का खेल है, गरीब देशों के पास कोई विकल्प नहीं है.
चेतन भगत ने अपने ट्वीट में लिखा, "लॉकडाउन अमीरों का खेल है. अमीर आदमी बीमार हो तो छुट्टी लेकर महीना भर घर बैठ सकता है. गरीब के पास वो विकल्प नहीं है. ठीक उसी तरह अमीर देश लंबा लॉकडाउन कर सकते हैं. गरीब देश के पास वो विकल्प नहीं है."
चेतन भगत सोशल मीडिया पर अक्सर सामाजिक मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते रहते हैं. उनके इस ट्वीट पर काफी लोग कमेंट कर रहे हैं. कोई अमीर और गरीब की परिभाषा पूछ रहा है तो कोई भारत को गरीब देश बताते हुए सरकार की आलोचना कर रहा है.
चेतन भगत के ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "सर, अमीर और गरीब के बीच एक और वर्ग भी है, जो तकलीफ में हाथ भी नहीं फैला सकता है और जिसकी आवाज सुनी भी नहीं जाती."
आज लॉकडाउन- 3 का आखिरी दिन
कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए तीन चरणों में लागू किया गया 54 दिनों का लॉकडाउन 17 मई को खत्म हो रहा है. 18 मई से लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू होगा. पीएम मोदी ने पिछली बार राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन-4 का ऐलान किया था. मोदी ने कहा था कि लॉकडाउन-4 नए रंग ढंग वाला होगा.
बता दें, पीएम मोदी ने 24 मार्च को पहली बार 21 दिन के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी. इसके बाद इसे तीन मई तक और फिर 17 मई तक बढ़ा दिया गया था.
ये भी पढ़ें-
सच निकला अमेरिका का दावा, चीन ने पहली बार कोरोना वायरस के शुरुआती सैंपल नष्ट करने की बात मानी
चीन पर ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- जिनपिंग से अभी बात नहीं करना चाहता, आगे देखेंगे क्या होता है
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)