Brahmapuram Fire: केरल के कोच्चि जिले के ब्रह्मपुरम इलाके में एक कचरा डंप यॉर्ड में आग लग गई है. आग लगने से शहर के हालात काफी खराब हो गए हैं और वहां पर धुंध छायी हुई है. पूरा शहर गैस चैंबर में बदल गया लगता है. वहां रहने वाले लोग सांस लेने में घुटन होने की बात कह रहे हैं. 


कोच्ची में लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. कई लोगों ने आंखों में जलन, और गले में खांसी की शिकायत कर रहे हैं. इस परेशानी का अंत कब, कैसे और कितनी देर से होगा इसके बारे में किसी के पास कोई जानकारी नहीं है. 


धुएं के सामने बेबस दिख रही है सरकार
डंप यॉर्ड में लगी आग के सामने केरल सरकार भी बेबस नजर आ रही है. उसने लोगों से बाहर जाते समय N95 मास्क का इस्तेमाल करने को कहा है. सरकार ने धुएं का गुबार छटने तक लोगों को बाहर जॉगिंग करने से बचने को कहा है. जिला चिकित्सा अधिकारी ने 24x7 कंट्रोल रूम स्थापित किया है. सरकार ने एहतियातन कोच्चि और पड़ोसी जिले एर्नाकुलम में सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. 


हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी 
केरल हाईकोर्ट ने शुक्रवार को इलाके में फैली धुंध को लेकर नाराजगी जताई.  हाईकोर्ट ने कहा, यह बहुत ही गंभीर स्थिति है. केरल हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए इस मुद्दे को उठाया था. कोर्ट मे सरकार से सवाल पूछा, यह नौवां दिन है जब राज्य की राजधानी के कुछ हिस्सों में कचरे के ढेर और अपशिष्ट संयंत्र में आग लगने के कारण धुएं का गुबार बन गया है. और सरकार इस बारे में कुछ भी नहीं कर पा रही है. 


हाईकोर्ट ने कोचीन कॉर्पोरेशन को सुनने के बाद अदालत को एक विशेषज्ञ समिति बनाने को कहा है. समिति का कहना है, वह समिति उस जगह का दौरा करें और धुआं की वजहों को खत्म करने की कोशिश करे.


कांग्रेस ने हिटलर और स्टालिन से की PM मोदी की तुलना, 'नरेंद्र मोदी स्टेडियम' के नाम को लेकर कही ये बात