Lockdown: घर भेजे जाने के लिए मुंबई में प्रवासी मजदूरों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
घर भेजे जाने के लिए मुंबई में प्रवासी मजदूरों ने प्रदर्शन किया.स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने मजदूरों पर लाठीचार्ज किया.
![Lockdown: घर भेजे जाने के लिए मुंबई में प्रवासी मजदूरों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज Lockdown Migrant laborers protest in Mumbai to be sent home Lockdown: घर भेजे जाने के लिए मुंबई में प्रवासी मजदूरों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/14143442/nagpada-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा में करीब 1000 प्रवासी मजदूरों ने बुधवार सुबह अपनी इस मांग को लेकर प्रदर्शन किया कि उन्हें तत्काल उनके गृह नगरों में भेजा जाए. इस संबंध में अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया क्योंकि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई थी.
उन्होंने कहा, ‘‘ सैकड़ों ऐसे श्रमिक रिप्पटन होटल के समीप इकट्ठा हो गए और मांग करने लगे कि उनके घर जाने के लिए एक विशेष ट्रेन का इंतजाम किया जाए.’' अधिकारी ने कहा कि उनमें से ज्यादातर ने सत्यापन एवं अन्य औपचारिकताओं के लिए अपने दस्तावेज जमा कराये.
अधिकारी ने कहा कि वे बड़ी संख्या में सड़कों पर आ गये थे और स्थिति नियंत्रण के बाहर जा रही थी तो पुलिस ने उन्हें नियंत्रित करने के लिए बल का प्रयोग किया. उनपर लाठीचार्ज का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अधिकारी ने कहा, ‘‘ पुलिस के अनुरोध के आधार पर उन फंसे हुए प्रवासियों के लिए एक ट्रेन की व्यवस्था की गई. इस ट्रेन का मुंबई सेंट्रल से रात से को उत्तर प्रदेश रवाना होने का कार्यक्रम है.’’
ये भी पढ़ें-
मुजफ्फरनगर: प्रवासी मजदूरों को रोडवेज की बस ने कुचला, छह की मौके पर ही मौत
राजस्थान: सरकार ने जारी किए छह श्रेणियों की दुकान खोलने के आदेश, सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)