बेजुबानों का पेट भरेगी ओडिशा सरकार, 80 लाख रुपये से ज्यादा के फंड को दी मंजूरी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ओडिशा में 60 कोविड-19 मामलों की पुष्टि की गई है.
भुवनेश्वर: देशभर में तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. अब ओडिशा सरकार ने लॉकडाउन के दौरान शहरी क्षेत्रों में आवारा कुत्तों और अन्य जानवरों को खिलाने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष (CMRF) से 80,18,000 रुपये के अतिरिक्त फंड को मंजूरी दी.
आवारा कुत्तों और अन्य जानवरों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए शहरी स्थानीय निकायों, पांच नगर निगमों, 48 नगर पालिकाओं और 61 NACs को धन उपलब्ध कराया जाएगा. ओडिशा सरकार ने पहले भी इसी उद्देश्य के लिए 54 लाख रुपये मंजूर किए थे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ओडिशा में 60 कोविड-19 मामलों की पुष्टि की गई है जिसमें अब तक केवल एक की मौत हुई है.
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 13387 हो गई है. इनमें 11201 एक्टिव मरीज हैं. जबकि 437 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. वहीं 1748 लोग अब तक ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 23 मरीजों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें-
Lockdown 2: ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, जानें- क्या-क्या राहतें मिलेंगी?