मुंह पर गमछा और हाथ जोड़े हुए पीएम मोदी ने बदली प्रोफाइल पिक, Lockdown में जागरूकता का दिया संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रोफाइल फोटो का उद्देश्य चेहरा कवर करने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाना है.
![मुंह पर गमछा और हाथ जोड़े हुए पीएम मोदी ने बदली प्रोफाइल पिक, Lockdown में जागरूकता का दिया संदेश Lockdown: PM Narendra Modi covers face in new Twitter profile pic मुंह पर गमछा और हाथ जोड़े हुए पीएम मोदी ने बदली प्रोफाइल पिक, Lockdown में जागरूकता का दिया संदेश](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/14182135/Modi-Pic.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के विस्तार पर राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद अपने निजी ट्विटर और फेसबुक पेज की प्रोफाइल फोटो बदल दी है. पीएम मोदी मंगलवार सुबह अपने चेहरे को ढंककर टेलीविजन स्क्रीन पर दिखाई दिए. कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए देश भर में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाए जाने की उनकी घोषणा के बाद, प्रधानमंत्री ने ट्विटर और फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदल दी.
पीएम मोदी कोविड-19 संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए चेहरा ढंकने, हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग की आवश्यकता पर जोर दे रहे हैं. प्रधानमंत्री लोगों से घर के बने मास्क और कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए कह रहे हैं. अपने चेहरे को कवर किए हुए उनके नए प्रोफाइल फोटो का उद्देश्य भी चेहरा कवर करने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाना है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के मद्देनज़र देश में लागू लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का एलान किया है. आज राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने कहा है कि सभी का यही सुझाव है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए. कई राज्य तो पहले से ही लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं. सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ही लॉकडाउन को बढ़ाया जा रहा है. मोदी ने कहा कि लॉकडाउन को लेकर कल सरकार की तरफ से एक विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)