नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच आज शाम से एसी स्पेशल ट्रेन चलने लगेंगी. इसको लेकर राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात में कई रेलवे स्टेशनों के बाहर सुबह से ही मजदूरों की भारी भीड़ जमा होने लगी है. कई जगहों पर मजदूरों ने हंगामा भी किया. हालात इतने बदत्तर हो गए कि भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा.
सूरत में पटरी पर उतरे लोग
सुबह से ही गुजरात के सूरत में बड़ी संख्या में लोग स्टेशन पर जमा हो गए और पटरी पर उतरकर हंगामा करने लगे. जब लोग नहीं माने तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस लोगों को समझा बुझाकर वापस भेजने की कोशिश कर रही है. दरअसल सूरत में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर और कामगार काम करते हैं.
महाराष्ट्र के पालघर में मजदूरों का हंगामा
महाराष्ट्र के पालघर के बोईसर तारापुर में बिहार से आए मजदूरों ने आज ट्रेन चलाने की मांग को लेकर हंगामा किया. मजदूरों का कहना है कि वो बिहार में अपने घर लौटना चाहते हैं, लेकिन ट्रेन की व्यवस्था नहीं है. अब ये सभी मजदूर-कामगार ट्रेन चलाने की मांग कर रहे हैं.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर घर जाने के लिए प्रवासी मजदूरों की भीड़ जमा हो गई है. यहां बिहार से आए एक प्रवासी मजदूर ने कहा, ‘’मैं राजस्थान से आ रहा हूं।दो दिन खाना नहीं खाया और टिकट के लिए दो हजार रुपए बचाए हैं. गांव के मुखिया ने बताया था कि दिल्ली से पटना के लिए गाड़ी मिल जाएगी और पटना से सहरसा के लिए बस.’’
एक अन्य मजदूर ने कहा, ‘’मुझे अपने घर (बिहार) जाना है. यहां न ही कुछ खाने को मिल रहा न ही टिकट मिल रहा और न ही ऑनलाइन टिकट हो रहा. हम कैसे अपने गांव जाएंगे? यहां पर टिकट देने वाला ही कोई नहीं है.’’
एबीपी न्यूज़ की अपील
बता दें कि सरकार की ओर से श्रमिक ट्रेनें चलाई जा रही हैं लेकिन ट्रेनों की संख्या अप्रवासी मजदूरों और कामगारों की संख्या के मुकाबले कम है. एबीपी न्यूज लगातार आपसे अपील कर रहा है कि जिनकी कनफर्म टिकट है, वही स्टेशन पर पहुंचें, क्योंकि स्टेशन पर बेवजह भीड़ जमा करने से कोरोना वायरस फैलने का खतरा है.
यह भी पढ़ें-
कोरोना वायरस: आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, लॉकडाउन 4.0 को लेकर कर सकते हैं बात
दिल्ली: सीएम केजरीवाल ने लॉकडाउन पर जनता से मांगे सुझाव, कहा- इसके बाद ही होगा फैसला