नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नियम और शर्तों के साथ बाजार खोल दिए गए हैं. संक्रमण ना फैले इस को देखते हुए दिल्ली सरकार की तरफ से नियम बनाए गए हैं. ऑड तारीख वाले दिन ऑड नंबर की दुकानें और ईवन तारीख वाले दिन ईवन नंबर की दुकानें खोली जाएंगी. वहीं राजधानी दिल्ली के बाजारों में दुकानें तो खुलना शुरू हो गई है लेकिन ट्रेडर्स की समस्याएं अभी भी बरकरार हैं.


दिल्ली का फेमस पहाड़गंज मार्केट जो हमेशा ही चहल-पहल और लोगों के हुजूम से भरा रहता था, वहां अब दुकानें खुलने के बाद भी वहां सन्नाटा पसरा हुआ है. लॉकडाउन में बाजार बंद होने की वजह से ट्रेडर्स को खासा नुकसान तो हुआ ही है, लेकिन लॉकडाउन 4.0 में मिली रियायतों के बाद पहाड़गंज मार्केट में दुकानें खुलने के बाद भी ग्राहक नहीं आ रहे हैं. यहां ज्यादातर कस्टमर्स रेलवे स्टेशन से आते थे. अभी फिलहाल स्पेशल ट्रेनें ही चल रही हैं. इसी वजह से लोग मार्केट में नहीं आ रहे हैं. ट्रेडर्स की समस्याएं ज्यों की त्यों ही हैं.


पहाड़गंज मार्केट एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी गिरिराज प्रसाद ने कहा, "कस्टमर बिल्कुल नहीं आ रहे हैं. कस्टमर आते हुए भी सोचते हैं कि पता नहीं मार्केट खुला होगा कि नहीं, मतलब कि जो सामान उन्हें लेना है उसकी दुकान आज खुली भी होगी या नहीं. काम बिल्कुल नहीं है."


वहीं कुछ ट्रेडर्स ने सरकार से यही मांग कि है कि या तो पूरी मार्केट खोल दी जाए या पूरी मार्केट बंद करवा दी जाए क्योंकि ग्राहक तो आ ही नहीं रहे हैं. बता दें कि दिल्ली सरकार ने कुछ नियमों के साथ कई बाजारों को खोलने की इजाजत दे दी है.


ये भी पढ़ें


एक जून से चलेंगी 200 पैसेंजर्स ट्रेनें, देखिए ट्रेनों की पूरी लिस्ट

1200 किमी साइकिल चलाकर पिता को दरभंगा लेकर आईं 13 साल की ज्योति, प्रशासन ने दिया मदद का भरोसा