जम्मू: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान बच्चों को व्यस्त रखने के लिए जम्मू की एक साहित्यिक संस्था ने नायाब तरीका निकाला है. इस संस्था ने 12 साल तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया है.
जम्मू की एक साहित्यिक संस्था यायावर के मुताबिक पूरे देश समेत जम्मू भी इस समय एक संकट के दौर से गुज़र रहा है. ऐसे वक्त में 12 साल तक के बच्चों को व्यस्त रखनें के लिए यह ऑनलाइन ड्राइंग प्रतियोगिता की शुरुआत की गई है. यायावर की निदेशक नूपुर संधू के मुताबिक जम्मू में लॉकडाउन के चलते सभी को घरों में रहना पड़ रहा है और इसका सबसे अधिक असर 12 साल तक के बच्चों पर पड़ रहा है, क्योंकि उनके पास करने को कुछ नहीं है.
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते घर बैठने को मजबूर इन बच्चों को सामाजिक बनाने, उनकी प्रतिभा को सराहने के साथ ही कुछ नया करने के लिए इस ऑनलाइन ड्राइंग प्रयोगिता को करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह ड्राइंग प्रतियोगिता बच्चों को अपनी कल्पना से परे सोचने के लिए मजबूर करेगी.
उन्होंने कहा कि मौजूदा हालातों में बच्चे खेलने बाहर नहीं जा सकते और टीवी के सामने बैठना या मोबाइल पर खेलना उनके लिए उचित नहीं है. ऐसे में इन्ही चिंताओं को ध्यान में रखते हुए यह ऑनलाइन ड्राइंग प्रयोगिता का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि इस ड्राइंग प्रयोगिता का विषय मैत्री और प्रकृति होगा या फिर इसमें भाग लेने वाले बच्चे दोनों को प्रदर्शित कर अपनी ड्राइंग भेज सकते हैं. बच्चे अपनी ड्राइंग को सभी विवरणों के साथ 'यायावर' के व्हाट्सएप या सोशल प्लेटफॉर्म पर साझा कर सकते है जिसकी तारीख 22 और 23 अप्रैल तय की गई है.
ये भी पढ़ें:
Coronavirus: जम्मू पुलिस ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उठाया ये कड़ा कदम