जम्मू: केंद्र सरकार ने 31 मार्च तक जम्मू और कश्मीर में भी लॉकडाउन का एलान किया है. जिसका सीधा असर सड़क रास्ते से जम्मू और श्रीनगर आने जाने वाले यात्रियों पर पड़ेगा. इसके साथ ही प्रदेश में आवश्यक वस्तुए ले जा रहे वाहन ही चल पाएंगे जिसके कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे यात्रियों के लिए बंद रहेगा.


जम्मू-कश्मीर के मुख्यसचिव की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि 31 मार्च तक आवश्यक सामान ले जा रहे वाहनों और जरूरी माल ढोने वाले वाहनों को सशर्त सड़कों पर चलने की इजाजत दी गई है. ऐसे वाहनों को को सड़कों पर चलने के लिए प्रशासन से पहले अनुमति लेनी होगी.


इसी आदेश के चलते जम्मू ट्रैफिक विभाग ने एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें कहा गया है कि सोमवार से जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर आवश्यक वस्तुए ले जा रहे वाहनों को ही आने जाने की अनुमति दी जाएगी.


जिसका साफ मतलब है कि 31 मार्च तक 300 किलोमीटर लंबे इस हाईवे पर यात्री सफर नहीं कर पाएंगे. हालांकि, आपातकालीन स्थिति में इस हाईवे पर सफर करने वाले यात्री डीएम से आदेश लेकर सफर कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


कोरोना संकट से शेयर बाजार बेहाल, 10% गिरावट के बाद 45 मिनट के लिए रोका गया कारोबार


दिल्ली लॉकडाउनः केजरीवाल ने दिल्लीवासियों पर जताया भरोसा, कहा- लॉकडाउन में पूरा सहयोग देंगे