मेरठ: कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा गुरुवार को किए गए संपूर्ण लॉकडाउन का असर पूरे जिले में देखने को मिला. इस दौरान जिले की सड़कों पर 'अघोषित कर्फ्यू' जैसा नजारा रहा. वहीं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार जिले पर नजर बनाए रहे.
बता दें कि मेरठ जिले में अब तक कोरोना के 274 मामले सामने आ चुके हैं, जिसके चलते प्रशासन ने गुरुवार को जिले में पूरी तरह से लॉकडाउन का ऐलान किया था. सुबह से ही शहर के सभी इलाकों में सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला. सुबह 10 बजे तक शहर में सिर्फ दूध और दवा की दुकानें खुलीं रहीं और निर्धारित समय के बाद उन्हें भी बंद करा दिया गया.
शहर के हॉट स्पॉट और संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई. जिसका नतीजा यह रहा कि शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आया. एडीजी प्रशांत कुमार, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम अनिल धींगरा, एसएसपी अजय साहनी सहित जिले के तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी क्षेत्र में राउंड पर रहे. सभी अधिकारियों ने बेगमपुल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया.
ये भी पढ़ें:
कोरोना टेस्टिंग के लिए मंगाई गई COBAS-6800 मशीन, 24 घंटे में 1200 सैंपल्स की हो सकेगी जांच