(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lockdown: बिना हाथ वाले बंदर को केला खिलाते हुए पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, आप भी देखें
बिना हाथ वाले बंदर को केला खिलाते हुए पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है.इस वीडियो को लगभग 28 हजार से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी और पशु कार्यकर्ता आवारा पशुओं की देखभाल करते रहे हैं. ये लोग ऐसे पशुओं की देखभाल करते हैं जिनको लॉकडाउन के चलते भोजन नहीं मिल पा रहा है क्योंकि लॉकडाउन के दौरान सभी अपने-अपने घरों में बंद हैं. वहीं एक पुलिसकर्मी ने बिना हाथ वाले एक बंदर को अपने हाथों से केला खिलाया.
हाल ही में लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश में एक पुलिसकर्मी कुछ भूखे बंदरों को खाना खिलाते हुए देखा गया था. अब एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर लोगों के दिलों को पिघला रहा है. एक वीडियो में पुलिसकर्मी एक बंदर को केला खिलाते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बंदर के हाथ नहीं हैं.
Police Officer feeding an amputee Monkey. pic.twitter.com/7IKBGLlAy6
— Khushboo Soni (@Khushboo_) April 17, 2020
पुलिसकर्मी का बंदर को केला खिलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिसकर्मी फेस मास्क पहने हुए है और एक कुर्सी पर बैठे हुए फोन पर बात करते हुए दिखाई दे रहा है. पुलिसकर्मी के इस काम की जमकर तारीफ की जा रही है. करीब दो हजार लोगों ने इस वीडियो को रि-ट्वीट किया है. साथ ही वीडियो को लाइक्स भी मिले हैं.
नहीं थम रहा है कोरोना का कहर
बता दें कि कोरोना वायरस से दुनिया भर में मरने वालों की तादाद 1.5 लाख को पार कर गई है. जानलेवा वायरस कोरोना के कारण अब तक दुनिया भर में 1,54,126 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या भी 22 लाख के आंकड़े को पार कर गई. दुनिया भर में संक्रमितों की तादाद 2,248,330 हो गई है. पिछले कई दिनों की तरह ही अमेरिका में सबसे अधिक संक्रमण और मौत के मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें-
Coronavirus Live Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया- कोरोना संक्रमण के फैलने में आई भारी कमी
Coronavirus को लेकर केजरीवाल सरकार के कामकाज पर कांग्रेस ने उठाए गंभीर सवाल, दिए दस सुझाव