लॉकडाउन: महाराष्ट्र में वीडियो कॉल के जरिए पति की अंत्येष्टि में शामिल हुई महिला
महिला के पति को लॉकडाउन से पहले कैंसर के इलाज के लिए मुंबई लाया गया था. 16 अप्रैल को उनका निधन हो गया जिसके बाद वे अपने पति के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाईं.
![लॉकडाउन: महाराष्ट्र में वीडियो कॉल के जरिए पति की अंत्येष्टि में शामिल हुई महिला Lockdown: Woman joins husband funeral through video call in Maharashtra लॉकडाउन: महाराष्ट्र में वीडियो कॉल के जरिए पति की अंत्येष्टि में शामिल हुई महिला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/19153347/93815912_228046081636526_6052168064676397056_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन ने सभी को घरों में रहने को मजबूर कर दिया जो जहां है वहीं फंस कर रह गया है. यहां तक की लोग अपनों के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र में सामने आया है.
महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में एक महिला 490 किलोमीटर दूर हुए अपने पति के अंतिम संस्कार में वीडियो कॉल के जरिए शामिल हुई. महिला के पति चंद्रकांत का गुरूवार को निधन हो गया था और कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देश भर में जारी लॉकडाउन के बीच डोडामार्ग तहसील के मोरले गांव निवासी महिला वसंती बांदेकर के लिए यात्रा करना संभव नहीं था.
महिला के बेटे अमित ने बताया, "मेरे पिता का कैंसर के कारण 16 अप्रैल को निधन हो गया था. उनके शव को गांव ले जाने का कोई रास्ता नहीं था और न ही अपनी मां को लॉकडाउन के कारण यहां बुला सकता था." अमित ने आगे बताया हमनें वीडियो कॉल की व्यवस्था की जिसके जरिए मां ने पिताजी को देख कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी.
महिला के बेटे अमित ने ये भी बताया कि उनके पिता चंद्रकांत को लॉकडाउन की घोषणा होने से एक दिन पहले 22 मार्च को इलाज के लिए मुंबई लाया गया था और 16 अप्रैल को वे जिंदगी की जंग हार गए.
ये भी पढ़ें
Coronavirus: लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के मुद्दे पर कोर्ट ने केंद्र, दिल्ली सरकार से मांगा जवाब भारत में कोरोना वायरस से मृत्यु की दर 3.3 फीसदी, 47 जिलों में नहीं आया नया केस- स्वास्थ्य मंत्रालयट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)