(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lockdown: ग्रॉसरी के बाद अब शराब की डिलीवरी की तैयारी में Zomato
देशभर में बढ़ती शराब की मांग को देखते हुए कंपनी ने ये फैसला लिया है. जोमैटो ने कहा कि वो शराब की डिलीवरी उन्हीं इलाकों में करेगी जहां कोविड 19 के मामले बहुत कम हैं.
नई दिल्ली: घर-घर खाना पहुंचाने वाला फूड डिलीवरी ऐप Zomato शराब की होम डिलीवरी करने की तैयारी में है. देशभर में बढ़ती शराब की मांग को देखते हुए कंपनी ने ये फैसला लिया है. अलग- अलग राज्यों में शराब कंज्यूम करने की कानूनी उम्र 18 से 25 साल है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक जोमैटो के CEO मोहित गुप्ता ने कहा है, "अगर टेक्नोलॉजी की मदद से शराब की होम डिलीवरी की जाती है तो शराब के जिम्मेदारी भरे खपत को बढ़ावा दिया जा सकता है." जोमैटो ने कहा कि वो शराब की डिलीवरी उन्हीं इलाकों में करेगी जहां कोविड 19 के मामले बहुत कम हैं.
लॉकडाउन के चलते रेस्टोरेंट बंद होने के बाद Zomato ने ग्रॉसरी डिलीवरी शुरू कर दी थी. वहीं अब शराब की बढ़ती मांग को देखते हुए अब शराब की भी डिलीवरी करने जा रही है.
अगर कानून के लिहाज से देखें तो इस समय शराब की होम डिलीवरी के लिए कोई कानूनी प्रावधान नहीं है. एल्कोहल इंडस्ट्री बॉडी इंटरनेशनल स्पिरिट्स एंड वाइन्स एसोसिएशन आफ इंडिया (ISWAI) लगातार शराब की होम डिलीवरी को सरकार की तरफ से मंजूरी मिल जाए. अगर सरकार इसकी इजाजत दे देती है तो जल्द ही जौमेटो शराब की भी होम डिलीवरी करेगा.
ये भी पढ़ें
9 मई से अमेरिका सहित 12 देशों में फंसे भारतीय आएंगे वापस, जानिए फ्लाइट्स में किन लोगों को दी जाएगी प्राथमिकता विवादित पोस्ट को लेकर फेसबुक ने बनाया अपना 'सुप्रीम कोर्ट', जुकरबर्ग के फैसले को भी बदल सकता है