Kolkata rape Murder Case: बीजेपी महासचिव लॉकेट चटर्जी को शुक्रवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उनके अलावा विधाननगर की पुलिस ने जगह-जगह बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया. ऐसे में बीजेपी की कोई भी कार्यकर्ता प्रदर्शनस्थल पर नहीं पहुंच पाईं. ये नेता इसके पहले भी कोलकाता रेप मर्डर मामले में प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतरें थे. 


कोलकाता के आर जी कर मेडिकल अस्पताल रेप मर्डर मामले में बीजेपी नेता बीते रोज गुरुवार को सुबह से बंद के समर्थन में प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतरे थे. समर्थकों ने हावड़ा व सियालदह मंडल सहित कई जगहों में ट्रेन सेवाओं को बाधित कर दिया था. कई स्टेशनों पर लोगों ने ट्रेन के सामने खड़े होकर प्रदर्शन किया था, जिससे रेल सेवाएं प्रभावित भी हुई थीं.


सुकांत मजूमदार ने की थी बंद की घोषणा


कोलकाता में डॉक्टर से रेप मर्डर मामले में जहां एक ओर देश प्रदर्शन कर रहा है कॉलेज में डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं तो वही सियासी उबाल भी देखने को मिल रहा है. भाजपा ने मंगलवार को पुलिस की कार्यवाही के विरोध में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया था. भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने इस 12 घंटे के बंद की घोषणा की थी, जिसमें सुबह के 6:00 से शाम के 6:00 तक पूरे राज्य में बंद रहने की बात थी


इसके पहले पूछताछ के लिए भेजा था नोटिस


बता दे की कोलकाता के आर जी कर मेडिकल अस्पताल में डॉक्टर से रेप मर्डर मामले की जांच सीबीआई के हाथ में है इसी बीच कोलकाता पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में FIR दर्ज की थी. इन दोनों में से एक मामला है गलत जानकारी फैलाने के लिए तो दूसरा है पीड़िता की पहचान को उजागर करने का. इन दोनों ही मामलों में कोलकाता पुलिस ने डॉक्टर और भाजपा नेता लॉकेट चैटर्जी को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था.


यह भी पढ़ें- 'बंगाल में गुंडों और...', कोलकाता की घटना को लेकर BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ममता बनर्जी को घेरा