नई दिल्ली: देश में किसी भी दिन आम चुनाव का एलान हो सकता है. राजधानी दिल्ली पर सबकी नजरे हैं. यहां लोकसभा की सात सीटें हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस से लोकसभा चुनाव में गठबंधन करने की इच्छा जताई थी लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. आज कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन की संभावनाओं पर विराम लग गया. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने साफ तौर पर कहा कि आप से गठबंधन नहीं होगा. यानी कांगेस अकेले मैदान में उतरेगी. वहीं आम आदमी पार्टी ने इसे बीजेपी-कांग्रेस के बीच 'गुप्त समझौता' बताया. इस बीच एबीपी न्यूज़ और सी-वोटर ने मिलकर दिल्ली की नब्ज टटोलने की कोशिश की है. पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद देश का मूड जानने के क्रम में दिल्ली का मूड भी जानने की कोशिश की है. 25 फरवरी से 3 मार्च के बीच ये सर्वे किया गया है.


अभी चुनाव तो लोकसभा में किसे कितने वोट ?
दिल्ली का सर्वे- कुल 7 सीट
बीजेपी- 47%
आप- 20%
कांग्रेस- 22%
अन्य- 11%


एबीपी न्यूज-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक अभी लोकसभा चुनाव हो तो बीजेपी को 47 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिलेगा. वहीं आम आदमी पार्टी को 20 प्रतिशत, कांग्रेस को 22 प्रतिशत और अन्य को 11 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिलने की उम्मीद है.


किसे कितनी सीट ?
कुल सीट- 7
बीजेपी-7
आप-0
कांग्रेस-0
एबीपी न्यूज-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक अभी लोकसभा चुनाव हो तो बीजेपी सभी सीटें जीत सकती है.


पुलवामा अटैक से पहले का सर्वे
दिल्ली- कुल 7 सीट
बीजेपी- 45%
आप- 23%
कांग्रेस- 24.5%
अन्य- 7.5%


एयर स्ट्राइक से पहले बीजेपी- 45 %
एयर स्ट्राइक के बाद बीजेपी- 47 %


ध्यान देने वाली बात यह है कि पुलवामा अटैक से पहले जब सर्वे किया गया तो बीजेपी को 45 प्रतिशत, आप को 23 प्रतिशत, कांग्रेस को 24.5 प्रतिशत और अन्य को 7.5 प्रतिशत समर्थन हासिल होता दिख रहा था. एयर स्ट्राइक के बाद दिल्ली में बीजेपी के वोट शेयर में दो प्रतिशत बढ़ोत्तरी होने की संभावना है.


कांग्रेस-आप साथ तो क्या ?
कुल सीट- 7
बीजेपी-4
गठबंधन-3


सर्वे के मुताबिक यदि कांग्रेस और आप साथ चुनाव लड़ते तो बीजेपी को 4 और गठबंधन को 3 सीटें मिलतीं. अर्थात कांग्रेस और आप के अलग लड़ने का फायदा बीजेपी को मिलता दिख रहा है.


अभी चुनाव तो विधानसभा में किसे कितने वोट ?
दिल्ली का सर्वे- कुल सीट 70
बीजेपी- 37%
आप- 42 %
कांग्रेस- 11%
अन्य- 10%


सबसे अहम बात यह है कि यदि अभी विधानसभा का चुनाव हो तो दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी सभी पर भारी है. वोट शेयर की बात करें तो आप को 42 प्रतिशत, बीजेपी को 37 प्रतिशत, कांग्रेस को 11 प्रतिशत और अन्य के हिस्से 10 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है.


विधानसभा में किसे कितनी सीट ?
कुल सीट- 70
बीजेपी- 26
आप-39
कांग्रेस-5
अभी विधानसभा चुनाव हो तो यदि सीटों के लिहाज से देखें तो सर्वे के मुताबिक आम आदमी पार्टी की एक बार फिर सरकार बनती दिख रही है. आप को 39, बीजेपी को 26 और कांग्रेस को 5 सीटें मिलने की संभावना है.