नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘युवा पीएम मोदी को डंडे से मारेंगे’ वाले बयान पर आज लोकसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ. सदन में बीजेपी और कांग्रेस के सांसद एक दूसरे से भिड़ गए, जिसके बाद सदन की कार्यवाही को एक बजे तक स्थगित कर दिया गया. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में राहुल के इस बयान पर तंज कसा था. उस वक्त राहुल पीएम मोदी के सामने ही बैठे हुए थे.


आज लोकसभा में क्या हुआ?


दरअसल लोकसभा में आज राहुल गांधी ने लिखित में एक सवाल पूछा था. राहुल के सवाल का जवाब केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन को देना था. लेकिन हर्षवर्धन ने सवाल का जवाब देने से पहले कहा, ‘’मैं राहुल गांधी के पीएम मोदी पर दिए गए बयान की निंदा करता हूं, जिसमें उन्होंने पीएम को डंडे से मारने की बात कही है.’’


हर्षवर्धन की इसी बात पर कांग्रेस सांसद हंगामा करने लगे. इसके बाद बीजेपी सांसद हर्षवर्धन के समर्थन में नारेबाजी करने लगे. देखते ही देखते दोनों पार्टियों के सांसद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के आसन के पास आ गए. हंगामा देख ओम बिरला ने लोकसभा एक बजे तक स्थगित कर दी.


कल पीएम मोदी ने क्या कहा था?


इससे पहले कल लोकसभा में ही पीएम मोदी ने राहुल गांधी के डंडे वाले बयान का जवाब दिया. पीएम मोदी ने कहा था, ''मैंने कांग्रेस के एक नेता का कल वक्तव्य सुना कि 6 महीने में मोदी को डंडे मारेंगे. ये काम थोड़ा कठिन है, तैयारी में 6 महीने लगते ही हैं. मैंने भी तय किया है कि 6 महीने में सूर्य नमस्कार की संख्या बढ़ा दूंगा, जिससे मेरी पीठ मजबूत हो जाएगी. 20 साल से मैंने जिस प्रकार से गंदी गाली सुनकर खुद को गालीप्रूफ बना दिया है तो, 6 महीने ऐसी मेहनत करूंगा की मेरी पीठ को हर डंडा सहने की ताकत मिले.''


राहुल ने क्या बयान दिया था?


बता दें कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि ''ये जो नरेंद्र मोदी भाषण दे रहा है, छह महीने बाद ये घर से बाहर नहीं निकल पाएगा. हिन्दुस्तान के युवा इसको ऐसा डंडा मारेंगे, इसको समझा देंगे कि हिन्दुस्तान के युवा को रोजगार दिए बिना ये देश आगे नहीं बढ़ सकता.''


यह भी पढ़ें-


शाहीन बाग मामले में अब सोमवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, कहा- चुनाव बाद सुनवाई करना उचित


Delhi Election: चुनाव से ठीक पहले रिश्वत लेते डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के OSD गिरफ्तार