बिहार विधानसभा चुनाव के साथ वाल्मीकि नगर लोकसभा उपचुनाव के भी नतीजे आ गए हैं. इस सीट पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के सुनील कुमार ने जीत हासिल की है. उन्होंने महागठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार प्रवेश कुमार मिश्रा को 22, 539 वोटों से मात दी. कांग्रेस उम्मीदवार प्रवेश मिश्रा इससे पहले पत्रकारिता में लंबी पारी खेल चुके हैं. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रवेश मिश्रा के लिए आकर वोट मांगा था. वाल्मीकिनगर संसदीय उप चुनाव में 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे.
जेडीयू प्रत्याशी को मिले चार लाख से ज्यादा वोट
जेडीयू प्रत्याशी सुनील कुमार को 402629 वोट जबकि कांग्रेस उम्मीदवार प्रवेश कुमार मिश्रा को 379024 वोट मिले. सुनील कुमार को 38.08 फीसदी और प्रवेश मिश्रा को 35.95 फीसदी वोट प्राप्त हुए. तीसरे नंबर पर भारतीय पंचायत पार्टी के शैलेंद्र कुमार रहे जिनको 109409 मत मिला. इस सीट पर उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा ने भी चुनाव लड़ा था. रालोसपा प्रत्याशी प्रेम कुमार चौधरी को 52341 वोट मिले हैं. खास बात यह है कि यहां के लोगों ने नोटा पर जमकर बटन दबाया. इस सीट पर 41,021 नोटा वोट पड़े है.
जेडीयू सांसद के निधन के चलते खाली हुई सीट
मालूम हो कि वाल्मीकिनगर सीट से जेडीयू के कद्दावर नेता बैजनाथ प्रसाद महतो सांसद थे, लेकिन 20 फरवरी, 2020 में उनकी मौत हो गई जिसके बाद यह सीट खाली है. इस सीट पर जेडीयू उम्मीदवार बैजनाथ प्रसाद महतो ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 3,54,616 वोटों से जीत दर्ज की थी. महतो को कुल 6,02,660 वोट हासिल हुए थे. दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार शाशवत केदार को 2,48,044 मत प्राप्त हुए थे.
बगहा नाम से जानी जाती थी सीट
वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में आता है. यह इलाका नेपाल की सीमा से सटा हुआ है और बिहार के सुदूर उत्तर में पड़ता है. 2002 के परिसीमन के बाद साल 2008 में पहली बार ये लोकसभा सीट अस्तित्व में आई. इससे पहले ये सीट बगहा के नाम से जानी जाती थी.
Bihar Election Results Analysis: बिहार के नतीजों का पश्चिम बंगाल की राजनीति पर क्या प्रभाव पड़ेगा?