ओवैसी ने लोकसभा में बोला- जय फिलिस्तीन, प्रोटेम स्पीकर ने ले लिया फिर ये एक्शन
Asaduddin Owaisi Jai Palestine Row: हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सांसद पद की शपथ लेने के दौरान जय फिलिस्तीन कहा था. जिसको लेकर भारी विवाद हो रहा है.
![ओवैसी ने लोकसभा में बोला- जय फिलिस्तीन, प्रोटेम स्पीकर ने ले लिया फिर ये एक्शन Lok Sabha Chair direct to Expunge Jai Palestine Word Taken by Asaduddin Owaisi ओवैसी ने लोकसभा में बोला- जय फिलिस्तीन, प्रोटेम स्पीकर ने ले लिया फिर ये एक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/22/a692de0b9cedbaff83751ef9d1e026121713783793712169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parliament Special Session: एआईएमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक नये विवाद को जन्म दे दिया. आज मंगलवार (25 जून) को जब वो शपथ लेने के लोकसभा पहुंचे तो उन्होंने शपथ लेने के बाद जय फिलिस्तीन का नारा लगा दिया, जिसके बाद इस पर बवाल हो रहा है. हालांकि प्रोटेम स्पीकर ने इस शब्द को संसद की कार्यवाही से हटा दिया है.
उस समय लोकसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे राधा मोहन सिंह ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि शपथ के अलावा कोई भी बात रिकॉर्ड में दर्ज नहीं की जाएगी. कुछ मिनट तक हंगामा जारी रहा, जिसके बाद शपथ ग्रहण फिर से शुरू हुआ. प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब जल्द ही अध्यक्ष के पद पर वापस आए और कहा कि केवल शपथ या प्रतिज्ञान ही रिकॉर्ड किया जा रहा है.
उन्होंने कहा, "मैंने पहले भी कहा है कि कृपया शपथ या प्रतिज्ञान के अलावा किसी और बात का जिक्र करने से बचें. इसे केवल रिकॉर्ड किया जाना चाहिए. इसका पालन किया जाना चाहिए."
असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा?
मामले को लेकर एआईएमआईएम चीफ की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "हर कोई बहुत सारी बातें कह रहा है. मैंने अभी कहा "जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन." यह कैसे खिलाफ है, संविधान में प्रावधान दिखाएं. आपको भी दूसरों ने क्या कहा, यह सुनना चाहिए. मैंने वही कहा जो मुझे कहना था. महात्मा गांधी ने फिलिस्तीन के बारे में क्या कहा था, इसे पढ़िए."
जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने फिलिस्तीन का जिक्र क्यों किया तो उन्होंने कहा, "वे उत्पीड़ित लोग हैं." इससे पहले साल 2019 में जब उन्होंने शपथ ली थी तो ओवैसी ने अपनी शपथ का समापन "जय भीम, अल्लाह-ओ-अकबर और जय हिंद" शब्दों के साथ किया था.
#WATCH | On his words while taking the oath, AIMIM president and MP Asaduddin Owaisi says, "Everyone is saying a lot of things...I just said "Jai Bhim, Jai Meem, Jai Telangana, Jai Palestine"...How it is against, show the provision in the Constitution..." https://t.co/dirMZIMYtX pic.twitter.com/m6eOGYQDrZ
— ANI (@ANI) June 25, 2024
असदुद्दीन ओवैसी को लेकर बीजेपी का हंगामा
जैसे ही असदुद्दीन ओवैसी शपथ लेने के लिए गए, बीजेपी सांसदों ने 'जय श्री राम' के नारे लगाने शुरू कर दिए. नारे से बेपरवाह ओवैसी ने उर्दू में शपथ ली और "जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन" कहकर शपथ समाप्त की.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi: शपथ लेते वक्त राहुल गांधी ने कर दी बड़ी भूल! सांसदों ने याद दिलाया तो वापस लौटे स्पीकर के पास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)