महाराष्ट्र: करकरे पर प्रज्ञा के बयान के बाद बोले सीएम फडणवीस, नहीं देना चाहिए ऐसा बयान
आतंकी हमले में शहीद अधिकारी हेमंत करकरे पर बयान देकर घिरी प्रज्ञा ठाकुर अलग थलग पड़ गई है. पार्टी ने उनके इस बयान से खुद को दूर कर लिया है.
![महाराष्ट्र: करकरे पर प्रज्ञा के बयान के बाद बोले सीएम फडणवीस, नहीं देना चाहिए ऐसा बयान lok sabha election 2019 cm devendra fadnavis gives advice to pragya thakur for hemant karkare remarks महाराष्ट्र: करकरे पर प्रज्ञा के बयान के बाद बोले सीएम फडणवीस, नहीं देना चाहिए ऐसा बयान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/25100738/Devendra-Fadnavis-1074392454.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी उम्मीदवार और मालेगांव विस्फोट मामले की आरोपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को एटीएस के प्रमुख रहे दिवंगत हेमंत करकरे पर विवादित बयान नहीं देना चाहिए था.
प्रज्ञा इस बयान को लेकर विवादों में हैं कि करकरे की मुंबई हमले के दौरान इसलिए मृत्यु हुई क्योंकि उन्होंने मालेगांव विस्फोट मामले की जांच के दौरान उन्हें 'यातनाएं' दिये जाने के लिए उन्हें (करकरे) श्राप दिया था. इस मामले की जांच के दौरान करकरे राज्य आतंकवाद रोधी दस्ते के प्रमुख थे.
फडणवीस ने कहा, ''दिवंगत करकरे बहुत बहादुर और तेजतर्रार पुलिस अधिकारी थे और उन्हें हमेशा शहीद के तौर पर याद किया जाएगा. साध्वी प्रज्ञा की टिप्पणी उनकी निजी राय है और हम इसका समर्थन नहीं करते.''
उन्होंने कहा, ''उन्होंने माफी भी मांगी है और कहा है कि यह (बयान) व्यक्तिगत दर्द के कारण दे दिया. हालांकि मुझे लगता है कि इस तरह के बयान कभी नहीं दिये जाने चाहिए.''
शहीद हेमंत करकरे पर साध्वी प्रज्ञा के बयान से बीजेपी ने बनाई दूरी, कहा- ये उनका निजी बयान
चुनावी धर्म युद्ध में राह आसान करने के लिए साध्वी ने किया शहादत का अपमान ? घंटी बजाओ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)