शिवसेना से गठबंधन के बाद कांग्रेस ने पीएम मोदी पर कसा तंज, पूछा- यह महामिलावट या महाभय?
दोनों दलों के बीच गठबंधन के संबंध में घोषणा के बाद पुणे में राज्य विधानसभा में नेता विपक्ष विखे पाटिल ने कहा कि मेरे पास जानकारी है कि बीजेपी ने शिवसेना को ईडी का डर दिखाकर गठबंधन करने को मजबूर किया है.
नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 से पहले महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना के बीच गठबंधन और सीटों के बंटवारे के बाद कांग्रेस ने करारा हमला बोला है. गठबंधन को लेकर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने पूछा कि यह महामिलावट है या फिर महाभय.
अहमद पटेल ने ट्वीट कर कहा, "पहले बिहार, फिर महाराष्ट्र और अब तमिलनाडु, एक के बाद एक बीजेपी गठबंधन बनाने में लगी है." उन्होंने कहा, 'सबसे बड़ा महासवाल-यह महामिलावट है या महाभय?"
बता दें कि शिवसेना और बीजेपी ने सोमवार को मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है. इस गठबंधन के मुताबिक बीजेपी 25 और शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
दोनों दलों के बीच गठबंधन के संबंध में घोषणा के बाद पुणे में राज्य विधानसभा में नेता विपक्ष विखे पाटिल ने कहा, ''मेरे पास सूचना है कि बीजेपी ने शिवसेना को प्रवर्तन निदेशालय का डर दिखाकर गठबंधन करने को मजबूर किया है.''
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि यह गठबंधन दिखाता है कि सत्तारूढ़ गठबंधन चुनाव हारने के डर से साथ आया है. चुटकी लेते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख अशोक चव्हाण ने कहा कि यह चुनावी गठबंधन 'राफेल चोर और सत्ता लोलुप दल' के बीच तालमेल है. शिवसेना पर कटाक्ष करते हुए चव्हाण ने कहा, 'टाइगर भी लाचार है.'
गौरतलब है कि दोनों पार्टियां गठबंधन के अन्य सहयोगियों को उनके हिस्से की सीटें देने के बाद इस साल विधानसभा चुनाव में बराबर-बराबर सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगी.
तमिलनाडु: BJP सत्तारूढ़ AIADMK के साथ कर सकती है गठबंधन, 6 और पार्टियां आएंगी साथ
पूर्व सेना प्रमुख और मंत्री वी के सिंह का बड़ा बयान, 2012 के बाद से दक्षिण कश्मीर में बिगड़े हालात