(Source: Poll of Polls)
भोपाल से चुनावी मैदान में होंगे दिग्विजय सिंह, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दी जानकारी
कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह भोपाल से चुनाव लड़ेंगे. इस बात की जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि पार्टी कल इसका एलान करेगी.
नई दिल्लीः कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश के भोपाल सीट से चुनावी मैदान में होंगे. इस बात की जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दी है. कमलनाथ ने कि पार्टी कल पार्टी की चुनाव समिति उनके नाम का एलान करेगी.
पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कमलनाथ ने कहा, ''दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश के भोपाल सीट से चुनाव लड़ेंगे. कल कांग्रेस चुनाव समिति दिग्विजय सिंह के नाम का एलान करेगी.'' बता दें कि भोपाल से कांग्रेस साल 1989 के बाद से चुनाव नहीं जीती है.
इससे पहले कमलनाथ ने शनिवार को कहा था कि उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह से आग्रह किया है कि यदि वह लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं तो कांग्रेस के लिये प्रदेश में कुछ कठिन सीटों में से एक पर वह चुनाव लड़ें.
कमलनाथ ने कहा था, ''मैंने दिग्वियज सिंह से आग्रह किया है कि यदि वह चुनाव लड़ना चाहते हैं तो वह किसी कठिन सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ें.''
बिना नाम लिए भोपाल और इन्दौर जैसी लोकसभा सीटों की बात करते हुए उन्होंने कहा, ''प्रदेश में 2-3 लोकसभा सीटें ऐसी हैं जहां से हम 30-35 सालों से जीते नहीं हैं.''
दिग्विजय सिंह किसी कठिन सीट से लोकसभा चुनाव लड़ें- कमलनाथ
लोकसभा चुनाव 2019: देखिए बिहार NDA कैंडिडेट लिस्ट की बड़ी बातें