कांग्रेस की छठी सूची जारी, महाराष्ट्र और केरल में 9 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा
राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में छठे लिस्ट को मंजूरी दी गई. इससे पहले पार्टी 146 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है.
नई दिल्ली: कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए मंगलवार की देर रात नौ उम्मीदवारों की अपनी छठी सूची जारी कर दी है. इस सूची में महाराष्ट्र से सात और केरल के दो उम्मीदवार शामिल हैं. इसी के साथ पार्टी 11 अप्रैल से शुरू होने वाले मतदान के लिए अब तक 146 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है.
कांग्रेस ने केरल की अलापुझा सीट से शनिमोल उस्मान और अतिंगल से अडूर प्रकाश को उम्मीदवार बनाया है. अलापुझा सीट का प्रतिनिधित्व इस समय एआईसीसी महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल कर रहे है.
The Congress Central Election Committee announces the sixth list of candidates for the ensuing elections to the Lok Sabha. pic.twitter.com/dYdx7V1AVt
— Congress (@INCIndia) 19 March 2019
पार्टी ने महाराष्ट्र की नन्दुरबार सीट से के सी पाडवी, धुले से कुनाल रोहिदास पाटिल, वर्धा से चारूलता खाजासिंह टोकस, यवतमाल-वाशिम से मानिकराव जी ठाकरे, मुम्बई दक्षिण सेंट्रल से एकनाथ गायकवाड़, शिरडी से भाऊसाहिब कांबले और रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग से नवीनचंद्र बांदिवडेकर को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में इस सूची को मंजूरी दी गई थी.
बता दें कि लोकसभा चुनाव सात चरणों में होगा. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल जबकि अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगी. वोटों की गिनती 23 मई को की जाएगी.
मध्यप्रदेश: कांग्रेस सलमान खान को इंदौर में चुनाव प्रचार में उतारने की कोशिश में
देखिए, अधूरी कर्जमाफी पर आपने 'घंटी बजाई' तो क्या हुआ