नई दिल्ली: सत्रहवीं लोकसभा का 7 चरणों में चुनाव होगा. 11 अप्रैल से शुरु होने वाली वोटिंग 19 मई को खत्म होगी. और 23 मई को पता चलेगा देश में अब कौन बनेगा प्रधानमंत्री ? बता दें कि वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल 3 जून को खत्म हो रहा है. सबसे ज्यादा 80 सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश, 42 सीटों वाले पश्चिम बंगाल और 40 सीटों वाले बिहार में सभी सातों चरणों में वोट डाले जाएंगे. इस बार का चुनाव कई मायने में खास होगा.


इस बार 90 करोड़ लोग मतदान करेंगे, 8 करोड़ 43 लाख नए मतदाता जुड़ेंगे. डेढ़ करोड़ वोटर 18 से 19 साल की उम्र के हैं जो पहली बार वोट डालेंगे. फर्स्ट टाइम वोटर 282 सीटों पर हार जीत तय करेंगे. 282 सीटों पर 2014 की जीत के अंतर से ज्यादा फर्स्ट टाइम वोटर हैं, इन 282 सीटों में से 217 सीटें 12 बड़े राज्यों की हैं.


फर्स्ट टाइम वोटर्स कितना बड़ा फैक्टर है इस बात का अंदाजा पीएम मोदी के इस ट्वीट से लगाया जा सकता है. प्रधानमंत्री ने लिखा, ''मैं पहली बार वोट देने वाले मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में वोटिंग करने की अपील करता हूं.''


लोकसभा- 2014 के नतीजों का हिसाब-किताब
कुल राज्य: 29+7= 36
20 राज्यों में कांग्रेस का खाता ही नहीं खुला
13 राज्य, 7 केंद्र शासित प्रदेश में कांग्रेस जीरो
10 राज्यों में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया
2 बड़ी पार्टी BSP-DMK का खाता नहीं खुला


दुनिया का सबसे महंगा चुनाव
2014- 3870 करोड़
2009- 1114 करोड़
2004- 1016 करोड़
1951- 10 करोड़