नई दिल्ली: बीजेपी पहलवान योगेश्वर दत्त को लोकसभा चुनाव में हरियाणा से उम्मीदवार बना सकती है. पार्टी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की राज्य इकाई ने पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति से उनके नाम की सिफारिश की है.


सूत्रों के मुताबिक साल 2012 के ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले योगेश्वर को सोनीपत या रोहतक में से किसी एक सीट पर उम्मीदवार बनाया जा सकता है. हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी यहां सात सीटें जीतने में कामयाब हुई थी. जबकि आईएनएलडी दो और कांग्रेस एक सीट यहां से जीत पाई थी.


हरियाणा में छठे चरण में एक बार में सभी 10 लोकसभा सीटों पर 12 मई को चुनाव है. इस बार लोकसभा का चुनाव सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच आयोजित किया जाएगा. मतों की गिनती 23 मई को होगी.


इससे पहले बीजेपी ने कल देर रात 36 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी की है. इसमें तमिलनाडु, ओडिशा, आंध्र प्रदेश के लोकसभा प्रत्याशियों के नाम हैं. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा को ओडिशा के पुरी से लोकसभा कैंडिडेट बनाया गया है.


यह भी पढ़ें-

बीजेपी ने 36 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की, संबित पात्रा को पुरी से मिला टिकट

जम्मू-कश्मीर के अलगाववादियों पर मोदी सरकार का शिकंजा, यासीन मलिक के JKLF पर बैन

कांग्रेस की 7वीं लिस्ट: राज बब्बर, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, इमरान प्रतापगढ़ी और रेणुका चौधरी को टिकट

देखें वीडियो-