श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सेना के कुछ जवानों ने उपमंडलीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) से कथित रूप से हाथापाई की जिसके बाद पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और पूर्व नौकरशाह एवं जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट प्रमुख शाह फैसल ने सैन्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.


अधिकारियों ने बताया कि एसडीएम दुरू गुलाम रसूल वानी काजीगुंड जा रहे थे और रास्ते में उनके सरकारी वाहन को जवानों ने रोक लिया. उन्होंने बताया कि वानी ने उनसे कहा कि उनकी गाड़ी को जाने दिया जाए क्योंकि वह ड्यूटी पर हैं। बहरहाल, जवानों ने कथित रूप से उनपर हमला कर दिया.


रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि घटना की जानकारी ली जा रही है. इस बीच महबूबा मुफ्ती ने सैन्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मुफ्ती ने 'घेराबंदी की भावना' पैदा करने के लिए प्राधिकारियों पर हमला बोला. उन्होंने घटना में शामिल जवानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.


तमिलनाडुः अब तक बरामद हुआ 135.42 करोड़ रुपये कैश, कनिमोझी के घर पर भी हुई सर्च


जहरीली जुबान पर लगा बैन तो नेताजी ने अपनाया प्रचार का नया हथकंडा