Election Result: मध्य प्रदेश, राजस्थान, और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के रुझानों से पूरा विपक्ष उत्साहित है. तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि लोकतंत्र में हमेशा जनता 'मैन ऑफ द मैच' होती है. उन्होंने कहा, ''2019 के फाइनल मैच का यह असली संकेत है. लोकतंत्र में हमेशा ही जनता ‘‘मैन ऑफ द मैच’’ होती है. जनता ने बीजेपी के खिलाफ मतदान किया है. यह जनता का फैसला है, अन्याय पर लोकतंत्र की जीत है.''


हिंदी भाषी तीन प्रदेश राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां कांग्रेस आगे है. यानि बीजेपी के हाथों से सत्ता छिन सकती है. 12 बजकर 30 मिनट तक के आंकड़ों पर गौर करें तो राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों में से 92 पर कांग्रेस आगे चल रही है. बीजेपी 81 सीटों पर आगे है. वहीं अन्य के खाते में 25 सीटें जाती दिख रही है.


चुनाव परिणाम LIVE देखने और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


छत्तीसगढ़ में बीजेपी का किला ढहता नजर आ रहा है. यहां की 90 सीटों में से कांग्रेस 64 और बीजेपी 18 सीटों पर आगे है. अन्य आठ सीटों पर आगे हैं. मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर है. 230 सीटों में से कांग्रेस 110 और बीजेपी 108 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य के खाते में 12 सीटें जाती दिख रही है.