यूपी में महागठबंधन हुआ तो बहुमत से दूर NDA, नहीं हुआ तो अबकी बार भी मोदी सरकार- सर्वे
Lok Sabha Election 2019 Opinion Poll: अगर अभी चुनाव हुए तो किसकी सरकार बनेगी? क्या मौजूदा सरकार की वापसी होगी या राहुल गांधी बाज़ी मार जाएंगे. किसी तीसरे मोर्चे के लिए कोई जगह है भी या नहीं. अगर एनडीए के खिलाफ गठबंधन की राजनीति हावी हुई तो मोदी के लिए ये चुनाव कितना मुश्किल होगा? ABP न्यूज़ ने C-वोटर के साथ देश का मूड जानने की कोशिश की है.
नई दिल्ली: साल के अंत के साथ ही लोकसभा चुनाव के दिन करीब से और करीब होते जा रहे हैं. अब आम चुनाव में लगभग सौ दिन बाकी रह गए हैं. देश में किसकी हवा बह रही है. अगर अभी चुनाव हुए तो किसकी सरकार बनेगी? क्या मौजूदा सरकार की वापसी होगी या राहुल गांधी बाज़ी मार जाएंगे. किसी तीसरे मोर्चे के लिए कोई जगह है भी या नहीं. अगर एनडीए के खिलाफ गठबंधन की राजनीति हावी हुई तो मोदी के लिए ये चुनाव कितना मुश्किल होगा? ABP न्यूज़ ने C-वोटर के साथ देश का मूड जानने की कोशिश की है.
ये सर्वे नवंबर के आखिरी हफ्ते से लेकर दिसंबर के तीसरे हफ्ते के बीच किया गया है. देश भर में किए गए इस सर्वे में 57 हजार 701 लोगों से बात की गई.
उत्तर प्रदेश में कौन जीतेगा? भारतीय राजनीति को लेकर एक बात ये कही जाती है कि दिल्ली की सत्ता का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है और ये बड़ी हकीकत भी है. लोकसभा सीटों के लिहाज से देश की सबसे बड़ी रियासत में जिस पार्टी का झंडा बुलंद होता है, उसकी गूंज दिल्ली में तक सुनी जाती है. ABP न्यूज़ और C-वोटर ने उत्तर प्रदेश का मूड जानने की कोशिश की है, जिसके नतीजे पीएम नरेंद्र मोदी के लिए अच्छे और बुरे दोनों हैं.
यूपी में महागठबंधन नहीं बना तो? कुल 80 सीट एनडीए- 72 एसपी- 4 बीएसपी- 2 कांग्रेस- 2
देश की सबसे बड़ी रियासत में जनता का मूड गठबंधन और बिना गठबंधन को लेकर अलग-अलग है. अगर सूबे में महागठबंधन होता है यानि अखिलेश और मायावती साथ आते हैं तो नतीजे कुछ होंगे और बुआ-बबुआ साथ नहीं आए तो नतीजे कुछ और होंगे. एक स्थिति एनडीए के लिए राहत भरी है तो दूसरी स्थिति महागठबंधन को राहत देने वाली है.
यूपी में महागठबंधन बना तो? कुल सीट- 80 एनडीए- 28 महागठबंधन- 50 कांग्रेस- 2
यूपी में बुआ-बबुआ साथ आए तो लगाएंगे हाफ सेंचुरी, अलग हुए तो फिर चलेगी मोदी लहर- सर्वे
बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में यूपी में जमकर मोदी लहर चली थी. 2014 में बीजेपी नीत एनडीए को 80 में से 73 सीटें मिली थी. समाजवादी पार्टी को पांच और कांग्रेस को दो सीटें मिली थी. वहीं मायावती की पार्टी बीएसपी का यूपी में सूपड़ा साफ हो गया था.
बिहार में कौन जीतेगा? बीते दिनों सीटों को लेकर बिहार एनडीए में तनातनी देखने को मिली लेकिन बाद में सबकुछ ठीक हो गया और अब उनके लिए खुशखबरी आई है. एबीपी न्यूज-सी वोटर के ताजा सर्वे के मुताबिक अगर अभी लोकसभा चुनाव होते हैं तो बिहार में एनडीए को बंपर सीटें मिलने की संभावना है. इसका मतलब साफ है कि नीतीश कुमार की वापसी एनडीए के लिए फायदेमंद साबित हो रही है. फिलहाल बिहार में एनडीए में तीन घटक दल हैं. इनमें बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी शामिल हैं. बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं. सर्वे की मानें तो एनडीए को 40 में से 35 सीटें मिल सकती हैं. 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के आंकड़ों को देखें तो एनडीए ने कुल 40 में से 31 सीटें जीती थीं लेकिन उस वक्त नीतीश कुमार एनडीए का हिस्सा नहीं थे. यानि इस बार एनडीए को चार सीटों का मुनाफा होता दिखाई पड़ रहा है.कुल सीट- 40 एनडीए- 35 यूपीए- 5
महाराष्ट्र में कौन जीतेगा? महाराष्ट्र की बात करें तो यहां की कुल 48 सीटों में से एनडीए को नुकसान होता दिख रहा है. यहां की 48 सीटों में से यूपीए को 30 सीटें मिल सकती हैं जबकि एनडीए 18 सीटों के साथ पीछे रहेगा.
कुल सीट- 48 एनडीए- 18 यूपीए- 30
गुजरात में कौन जीतेगा? साल 2019 में होने वाले लोकसभा के चुनावों में लोगों की सबसे ज्यादा नजर पीएम नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात पर होगी. साल 2014 में गुजरात के लोगों पर पीएम मोदी का जादू सर चढ़कर बोला था. राज्य में बीजेपी ने क्लीनस्वीप किया था और सभी 26 सीटें जीती थी.
लेकिन दो साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपना प्रदर्शन बरकरार नहीं रख पाई थी. 182 सीटों वाली विधानसभा के लिए हुए चुनाव में पार्टी 100 सीटों का आंकड़ा भी नहीं छू पाई थी. ABP न्यूज़ और C-वोटर ने गुजरात का मूड जानने की कोशिश की है, सर्वे में स्थिति पीएम मोदी के लिए राहत भरी है.
कुल सीट-26 एनडीए- 24 यूपीए-2
मध्य भारत में कौन जीतेगा? मध्य भारत के तीन प्रमुख राज्यों में इस बार एनडीए या यूपीए में से किसके हाथ लगेगी सत्ता की चाबी, इसको लेकर किए गए सर्वे में पता चला है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कुल 65 सीटें है जिनमें से एनडीए के हाथ 47 सीटें लग सकती हैं और यूपीए को कुल 18 सीटें मिल सकती हैं.
(एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़) कुल सीट- 65 एनडीए-47 यूपीए -18
मध्य प्रदेश में कौन जीतेगा? मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 15 साल से सरकार में मौजूद बीजेपी को हटाकर सत्ता में वापसी की है. लेकिन इस जीत का कोई खास फायदा उसे 2019 के लोकसभा चुनाव में मिलता नहीं दिख रहा है. सी वोटर सर्वे के मुताबिक एनडीए मध्य प्रदेश की 29 में से 23 सीट पर अपनी जीत का परचम लहरा सकता है. वहीं कांग्रेस को सिर्फ 6 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 27 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि कांग्रेस को महज दो सीटों पर जीत हासिल हुई थी.
एमपी कुल सीट- 29 एनडीए- 23 यूपीए-6
राजस्थान में कौन जीतेगा? विधानसभा चुनावों में हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन करने वाला राजस्थान अगले लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को नुकसान पहुंचा सकता है. राजस्थान की कुल 25 लोकसभा सीटों में से बीजेपी नीत एनडीए 19 सीटों पर जीत दर्ज कर सकता है. वहीं पिछले चुनाव में अपना खाता खोलने में भी नाकाम रहने वाली कांग्रेस छह सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस का पूरी तरह से व्हाइट वॉश करते हुए राज्य की 25 में से 25 पर जीत दर्ज की थी.
राजस्थान कुल सीट--25 एनडीए -19 यूपीए 6
छत्तीसगढ़ में कौन जीतेगा? कांग्रेस ने इस बार के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की 15 साल पुरानी रमन सरकार को बेदखल कर सत्ता के सिंहासन पर कब्जा जमाया है. इस जीत का सिलसिला कांग्रेस अगले लोकसभा चुनाव में जारी रख सकती है. सर्वे के मुताबिक कांग्रेस की अगुआई वाला यूपीए राज्य की 11 में से 6 सीटों पर जीत दर्ज कर सकता है. वहीं पिछले चुनाव में 10 सीटें पर जीत दर्ज करने वाले बीजेपी नीत एनडीए को 5 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है.
छत्तीसगढ़ कुल सीट- 11 एनडीए-5 यूपीए-6
ओडिशा में कौन जीतेगा? लोकसभा चुनाव में ओडिशा का समीकरण देखें तो यहां कुल 21 सीटों में से एनडीए को 15 सीटें हाथ लग सकती हैं जबकि बीजू जनता दल के हाथ 6 सीटें लग सकती हैं.
कुल सीट- 21 एनडीए -15 बीजेडी- 6
Odisha Election Survey 2019: 2014 का हिसाब चुकएगा NDA, बीजेडी को भारी नुकसान का अनुमान- सर्वे
पश्चिम बंगाल में कौन जीतेगा? आम चुनाव के लिहाज से 42 लोकसभा सीटों वाला पश्चिम बंगाल राजनीतिक दलों के लिए बेहद अहम है. सर्वे की मानें तो पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) का जलवा बरकरार रहेगा. अगर अभी लोकसभा चुनाव होते हैं तो टीएमसी को 32 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं एनडीए को नौ तो यूपीए को सिर्फ एक सीट मिलने का अनुमान है. सर्वे के आंकड़ें साफ बता रहे हैं कि बंगाल में 'दीदी' का किला भेदना किसी भी पार्टी के लिए मुश्किल दिखाई दे रहा है.
West Bengal Election Survey 2019: बरकरार रहेगा 'दीदी' का जलवा, लेफ्ट को पीछे छोड़ेगी बीजेपी- सर्वे
खास बात ये है कि आने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी बंगाल में एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है और उसका बीजेपी को फल भी मिलता दिखाई दे रहा है. बीजेपी 9 सीटें जीत सकती यानि उसे बीते चुनाव के मुकाबले 7 सीटों का फायद हो सकता है.
कुल सीट- 42 एनडीए- 9 यूपीए- 1 टीएमसी- 32
पूर्वोत्तर में कौन जीतेगा? सेवन सिस्टर्स पूर्वोत्तर भारत के सात आपस में सटे हुए राज्य हैं. इनमें अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिज़ोरम, नागालैंड, त्रिपुरा है. यहां से सर्वे में फिलहाल NDA के लिए खुशखबरी है.
अगर अभी हुए चुनाव तो NDA को मिलेगी इतनी सीटें बता दें कि पूर्वोत्तर की 7 राज्यों में कुल 24 लोकसभा सीटें हैं. अगर अभी चुनाव होता है तो एनडीए को 18 और यूपीए को 4 सीटें मिलती हुई दिख रही है. वहीं राज्य की 2 लोकसभा सीटें अन्य के खाते में जा रही है.
कुल सीट- 24 एनडीए- 18 यूपीए- 4 अन्य- 2
दक्षिण भारत में कौन जीतेगा? ABP न्यूज़ और C-वोटर ने अगले लोकसभा चुनाव में दक्षिण भारत के राज्यों कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल की 129 लोकसभा सीटों पर जनता का मूड जानने की कोशिश की है, जिसके नतीजे बीजेपी के लिए बुरी खबर लेकर आए हैं. इस सर्वे में एनडीए को 129 में से 15 सीटें मिलने का अनुमान है, तो वहीं यूपीए को 80 सीटें और अन्य को 34 सीटें मिलने की उम्मीद है.
(कर्नाटक, आंध्र, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल) कुल सीट- 129 एनडीए- 15 यूपीए- 80 अन्य- 34
यूपी में महागठबंधन बना तो बहुमत से दूर एनडीए फाइनल आंकड़ों की बात करें तो अगर यूपी में महागठबंधन बना तो कुल सीट 543 सीटों में एनडीए को 247, यूपीए को 171 और अन्य को 125 सीटों मिलेंगी.
महागठबंधन नहीं बना तो फिर से मोदी सरकार वहीं दूसरी तरफ अगर यूपी में महागठबंधन नहीं बना तो कुल सीट 543 सीटों में एनडीए को 291, यूपीए को 171 और अन्य को 81 सीटों मिलेंगी. इसका मतलब यह हुआ कि महागठबंधन नहीं बना तो पूर्ण बहुमत के साथ मोदी सरकार का फिर से आना तय है.
यहां देखें वीडियो