नई दिल्ली: साल 2019 में दस्तक देने से पहले एबीपी न्यूज और सी वोटर ने जाना है देश का मूड. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद हुए सबसे बड़े सर्वे में इस बार भी सत्ता का रास्ता यूपी से होकर निकलता दिख रहा है. लोकसभा चुनाव से 100 दिन पहले कराए गए सर्वे की बड़ी बात ये है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (एसपी) और (बीएसपी) गठबंधन नहीं हुआ तो एनडीए बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगी. यूपी में महागठबंधन की चुनौती नहीं होते हुए एनडीए 291 सीट जीतने में कामयाब होगी. वहीं यूपी में महागठबंधन ना बनने पर यूपीए 171 के आंकड़े पर सिमट जाएगी. जबकि अन्य के खाते में 81 सीट जाएंगी. अगर यूपी में एसपी बीएसपी गठबंधन हुआ तो NDA को 247 सीट ही मिलने का अनुमान है.
एनडीए के लिए महागठबंधन की चुनौती काफी मजबूत नजर आ रही है खासकर यूपी में. यूपी में अगर मायावती और अखिलेश यादव साथ आते हैं तो एनडीए राष्ट्रीय स्तर पर भी पिछड़ता दिख रहा है. पिछली बार यूपी में 73 सीट जीतने वाली एनडीए को बड़ा नुकसान होगा. सर्वे के मुताबिक यूपी में एसपी बीएसपी के साथ लड़ने पर 80 सीटों में से सिर्फ 28 सीट ही एनडीए जीत पाएगी. वहीं महागठबंधन 50 सीट जीतने में कामयाब रहेगा. जबकि कांग्रेस पिछली बार की तरह 2 सीट पर सिमट जाएगी.
यूपी में महागठबंधन बनने पर कौन जीतेगा?
कुल- 80 सीट
एसपी और बीएसपी- 50 सीट
कांग्रेस- 2 सीट
एनडीए- 28 सीट
वहीं महागठबंधन ना होने की हालत में यूपी की तस्वीर 2014 के नतीजो की तरह हो जाएगी और एनडीए 1 सीट के नुकसान के साथ 72 सीट जीत जाएगी. एसपी 4 और कांग्रेस बीएसपी दो-दो सीट पर ही सिमट जाएंगे.
महागठबंधन नहीं बनने पर कौन जीतेगा?
एनडीए-72 सीट
एसपी-4 सीट
बीएसपी-2 सीट
कांग्रेस-2 सीट
बिहार में एनडीए के सीट बंटवारे के बाद एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में भी इसका असर दिख रहा है. एनडीए बिहार में 2014 से भी आगे जाती दिख रही है, सर्वे के मुताबिक, बिहार की 40 सीटों में से 35 एनडीए के खाते में जाएंगी. वहीं आरजेडी, कांग्रेस और आरएलएसपी का यूपीए सिर्फ 5 सीट पर सिमट जाएगा.
बिहार में कौन जीतेगा?
कुल 40 सीट
एनडीए (बीजेपी, एलजेपी और जेडीयू) - 35 सीट
महागठबंधन (कांग्रेस, आरजेडी, आरएलएसपी, हम+)- पांच सीट
बिहार के पड़ोसी राज्य में भी बीजेपी पिछली बार के मुकाबले बढ़त बनाती दिख रही है, पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से एनडीए 9 और कांग्रेस 1 सीट जीत रहा है. जबकि ममता बनर्जी की टीएमसी 32 सीट जीतने में कामयाब रहेगी.
पश्चिम बंगाल में कौन जीतेगा?
कुल 42 सीट
टीएमसी- 32 सीट
एनडीए-9 सीट
कांग्रेस- 1 सीट
West Bengal Election Survey 2019: बरकरार रहेगा 'दीदी' का जलवा, लेफ्ट को पीछे छोड़ेगी बीजेपी- सर्वे
तीन राज्यों में बीजेपी से सत्ता छीनने वाली कांग्रेस की उम्मीदों को एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ से झटका लग सकता है. सर्वे के मुताबिक मध्य भारत के इन तीन राज्यों की 65 सीटों पर बीजेपी की नेतृत्व वाला एनडीए 47 सीट जीतने में कामयाब रहेगा. जबकि यूपीए सिर्फ 18 सीट ही जीत पाएगा. वहीं अगर राज्यों के हिसाब से बात करें तो मध्य प्रदेश की 29 सीटों में एनडीए 23 और यूपीए सिर्फ 6 सीट जीत पाएगा.
मध्य प्रदेश में कौन जीतेगा?
कुल सीट- 29
एनडीए- 23
यूपीए-6
छत्तीसगढ़ में मामला फिफ्टी फिफ्टी के करीब हो रहा है, यहां कि कुल 11 सीटों में से 5 एनडीए और 6 यूपीए के खाते में जा रही है.
छत्तीसगढ़ में कौन जीतेगा?
कुल सीट- 11
एनडीए-5
यूपीए-6
राजस्थान में भी बीजेपी को ज्यादा नुकसान नहीं हो रहा है, राजस्थान की कुल 25 सीटों में से एनडीए के खाते में 19 जा रही है जबकि यूपीए यहां भी 6 सीट पर सिमट रहा है.
छत्तीसगढ़ में कौन जीतेगा?
राजस्थान में कौन जीतेगा?
कुल सीट- 25
एनडीए- 19
यूपीए-6
एबीपी न्यूज़ और सी वोटर के सर्वे में गुजरात से आए अनुमान मोदी को खुश करने वाले हैं. बीजेपी यहां 2014 की कहानी दोहराती दिख रही है. सर्वे के मुताबिक, अगर गुजरात में आज चुनाव हुए तो 26 लोकसभा सीटों में से 24 बीजेपी के खाते में जाएगी, जो पिछली बार से दो कम है. वहीं कांग्रेस सिर्फ 2 सीट जीत पाएगी. यहां पार्टी खाता खोलने में भी नाकामयाब रही थी.
गुजरात में कौन जीतेगा?
कुल सीट- 26
बीजेपी- 24
कांग्रेस-2
गुजरात के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से एनडीए के लिए अच्छी खबर नहीं है, अभी महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए तो बीजेपी और शिवसेना का एनडीए 18 सीटों पर सिमट जाएंगी. वहीं यूपीए जबरदस्त फायदे के साथ 30 सीट जीतने में कामयाब रहेगी.
महाराष्ट्र में कौन जीतेगा?
कुल सीट- 48
बीजेपी-शिवसेना गठबंधन- 18
यूपीए (कांग्रेस, एनसीपी) - 30
Maharashtra Election Survey 2019: मोदी मैजिक की निकल सकती है हवा, यूपीए की जोरदार वापसी संभव
लोकसभा चुनाव में ओडिशा का समीकरण देखें तो यहां कुल 21 सीटों में से एनडीए को 15 सीटें हाथ लग सकती हैं जबकि बीजू जनता दल के हाथ 6 सीटें लग सकती हैं.
ओडिशा में कौन जीतेगा?
कुल सीट- 21
एनडीए- 15
बीजेडी- 6
Odisha Election Survey 2019: 2014 का हिसाब चुकएगा NDA, बीजेडी को भारी नुकसान का अनुमान- सर्वे
पूर्वोत्तर के राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिज़ोरम, नागालैंड, त्रिपुरा की बात करें तो यहां NDA को खुशखबरी मिलेगी. इन राज्यों में अभी चुनाव होता है तो कुल 24 सीटों में एनडीए को 18 और यूपीए को 4 सीटें मिलती हुई दिख रही है. वहीं राज्य की 2 लोकसभा सीटें अन्य के खाते में जा रही है.
दक्षिण भारत में अभी भी बीजेपी अपनी पकड़ नहीं बना पा रही है. यहां कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल राज्यों में कुल 129 सीटें हैं और यहां 80 सीटों पर यूपीए कब्जा करती दिख रही है. वहीं एनडीए को 15 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं अन्य के खाते में 34 सीटें जाती दिख रही हैं.
दक्षिण भारत में कौन जीतेगा? (कर्नाटक, आंध्र, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल)
कुल सीट- 129
एनडीए- 15
यूपीए- 80
अन्य- 34
कहां-कहां हुआ सर्वे: इस सर्वे में उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य भारत, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सुदूर पूर्वोत्तर तक की जनता के मूड को भांपने की कोशिश की गई है. इसके साथ ही गठबंधन की संभावनाओं को लेकर भी लोगों की राय जानी गई है.
कैसे हुआ सर्वेः ये सर्वे नवंबर के आखिरी हफ्ते से लेकर दिसंबर के तीसरे हफ्ते के बीच किया गया है. देश भर में किए गए इस सर्वे में 57 हजार 701 लोगों से बात की गई.