एक्सप्लोरर
Advertisement
लोकसभा चुनाव 2019: पश्चिम बंगाल में टीएमसी के साथ गठबंधन नहीं चाहती है कांग्रेस
सोमेन ने कहा कि टीएमसी और बीजेपी सहित कई राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता हमारे संपर्क में हैं और कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं. ये सभी लोग टीएमसी और बीजेपी के कुशासन और संप्रदायिकता से लड़ना चाहते हैं.
कोलकाताः पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के साथ किसी भी तरह के गठबंधन के खिलाफ है. कांग्रेस नेता ने कहा, ''केंद्र में बीजेपी से मुकाबले के लिए कांग्रेस के टीएमसी से हाथ मिलाने की 'संभावना' ने ममता बनर्जी की पार्टी और अन्य दलों के विभिन्न नेताओं को राज्य में कांग्रेस में शामिल होने से रोक दिया है.'' टीएमसी और बीजेपी सहित कई राजनीतिक दलों के लगभग 2000 कार्यकर्ता "सांप्रदायिकता के उदय" के खिलाफ संघर्ष के लिए गुरूवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. सोमेन की टिप्पणी इसके बाद आयी है.
सोमेन ने संवाददाताओं को बताया, ''हम उन्हें (कांग्रेस में शामिल होने के इच्छुक लोगों को) बताना चाहते हैं कि इस आशंका का कोई आधार नहीं है, क्योंकि बंगाल कांग्रेस तृणमूल कांग्रेस के साथ किसी भी तरह का गठबंधन करने के खिलाफ है. हमने इससे पार्टी आलाकमान को भी अवगत करा दिया है.''
सोमेन ने कहा, ''टीएमसी और बीजेपी सहित कई राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता हमारे संपर्क में हैं और कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं क्योंकि वह राज्य में सत्तारूढ़ दल और बीजेपी के कुशासन और संप्रदायिकता के खिलाफ लड़ना चाहते हैं.'' उन्होंने कहा, ''लेकिन वे दुविधा में हैं क्योंकि वे आशंकित हैं और यह धारणा है कि लोकसभा चुनाव से पहले या बाद में कांग्रेस टीएमसी के साथ हाथ मिला सकती है.''
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया, ''टीएमसी, बीजेपी और एआईयूडीएफ (टीएमसी के सहयोगी दल) सहित कई दलों के लगभग 2000 कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उन्होंने महसूस किया है कि कांग्रेस की एकमात्र ऐसा मंच है जहां से टीएमसी और बीजेपी के खिलाफ लड़ा जा सकता है.''
दिल्ली: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से अजय माकन का इस्तीफा, लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement