Lok Sabha Election 2024 1st Phase Polling: आसान नहीं दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का चुनाव! जंगल-नदी, पुल और पहाड़ लांघकर पहुंचे EC के 'जांबाज'
Lok Sabha Election 2024 1st Phase Polling: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत गुरुवार (19 अप्रैल, 2024) को मतदान होगा, जिसके लिए लगभग सभी तैयारियां की जा चुकी हैं.
Lok Sabha Election 2024 1st Phase Polling: दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का चुनाव आसान नहीं है! ऐसा इसलिए क्योंकि लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान के लिए चुनावी ड्यूटी में लगे कई कर्मचारियों को मुश्किल भी उठानी पड़ी है. कुछ जगहों पर पोलिंग स्टेशंस तक पहुंचना उनके लिए लोहे के चने चबाने जैसा था.
ड्यूटी के दौरान इन कर्मचारियों को नॉर्थ ईस्ट के अरुणाचल प्रदेश में कहीं जंगल के रास्ते होकर दूर-दराज के पोलिंग बूथ पर जाना पड़ा तो तमिलनाडु के डिंडिगुल स्थित नाथम इलाके में वे गधे (खच्चर) के सहारे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) ले जाते नजर आए. गुरुवार (18 अप्रैल, 2024) को देश के अलग-अलग हिस्सों से कुछ ऐसे ही दृश्य नजर आए, जो साफ-साफ यह बता रहे थे कि चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मचारियों का काम कितना कठिन होता है.
संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षाकर्मियों की हुई हेलीड्रॉपिंग
आम चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, 2024 को है. इस फेज में कुल 102 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. सुरक्षित और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा कर्मियों की हेलीड्रॉपिंग कराई गई. सुरक्षाकर्मियों की हेलीड्रॉपिंग में भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के चॉपर्स की मदद ली गई है.
तमिलनाडु में खच्चर की मदद से ले जाई गईं EVMs
#WATCH | Tamil Nadu: Donkeys carry EVMs to villages in the Natham area of Dindigul district, ahead of Lok Sabha elections. pic.twitter.com/IH8jnXGrKx
— ANI (@ANI) April 18, 2024
उधमपुर में 654 पोलिंग स्टेशन, इतने ही दल रवाना
पहले चरण में जम्मू कश्मीर की उधमपुर लोकसभा क्षेत्र में भी मतदान है. निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक, वहां 654 पोलिंग स्टेशन हैं. 11 मतदान दल बुधवार 17 अप्रैल को ही रवाना कर दिए गए थे, जबकि गुरुवार को 643 मतदान दल रवाना किए गए. चुनाव अधिकारियों के अनुसार, मौसम के मद्देनजर भी मतदान दलों और मतदाताओं के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं.
अरुणाचल प्रदेश में लकड़ी का पुल यूं करना पड़ा पार!
#WATCH | A polling team navigates the stunning hanging bridge of Lower Heyo in Arunachal Pradesh for Lok Sabha elections in the state on April 19
— ANI (@ANI) April 18, 2024
(Source: CEO Arunachal Pradesh) pic.twitter.com/93sVYpvgVf
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कौन सी सीटें अहम?
लोकसभा चुनाव के फर्स्ट फेज में जिन अहम सीटों पर चुनाव हैं, उनमें नागपुर, कन्याकुमारी, चेन्नई सेंट्रल, मुज्जफरनगर, सहारनपुर, कैराना, पीलीभीत, डिबरूगढ़, जोरहाट, जयपुर, छिंदवाड़ा, जमुई, बस्तर, नैनीताल और लक्षद्वीप आदि हैं. धर्म नगरी कही जाने वाली हरिद्वार सीट पर भी पहले चरण में लोकसभा चुनाव है.
EVM संग पहाड़ों पर कैसे पहुंचे चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मचारी?
#WATCH | A polling team traverses difficult terrain to reach their respective polling booth in East Kameng district of Arunachal Pradesh for polling in Lok Sabha elections tomorrow, 19th April
— ANI (@ANI) April 18, 2024
(Video source: CEO, Arunachal Pradesh) pic.twitter.com/tHVPPkBKXe
यह भी पढ़ेंः अनंतनाग के मुकाबले में आया ट्विस्ट! आमने-सामने होंगे I.N.D.I.A. के दो घटक दल, नजरें BJP पर