Lok Sabha Election 2024 1st Phase Polling: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शुक्रवार (19 अप्रैल, 2024) को मतदान होगा. 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग की ओर से लगभग सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. आइए, जानते हैं पहले चरण के मतदान से जुड़ी अहम बातें: 


पहले चरण के लिए जिन राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान होगा, उनमें तमिलनाडु (39 सीटें), यूपी (8), बिहार (4), मध्य प्रदेश (6), राजस्थान (12), असम (5), अरुणाचल प्रदेश (2), छत्तीसगढ़ (1), महाराष्ट्र (5)  शामिल हैं, जबकि मणिपुर (2), मेघालय (2), मिजोरम (1), नगालैंड (1), सिक्किम (1), त्रिपुरा (1), उत्तराखंड (5), पश्चिम बंगाल (3), अंडमान और निकोबार द्वीप (1), जम्मू और कश्मीर (1), लक्षद्वीप (1) और पुडुचेरी (1) में भी वोटिंग होगी.


आम चुनाव में वोटिंग की क्या रहेगी टाइमिंग?


वोटिंग शुक्रवार सुबह सात बजे से शुरू होगी, जो कि शाम छह बजे तक चलेगी. हालांकि, कुछ जगहों पर वोटिंग खत्म होने का समय अलग-अलग हो सकता है.


कितने वोटर करेंगे मतदान?


चुनाव आयोग के मुताबिक, 16.63 करोड़ से अधिक वोटर पहले चरण में मतदान करेंगे. 35.67 लाख से अधिक वोटर पहली बार मतदान करेंगे. पहले चरण में 8.4 करोड़ पुरुष मतदाता हैं, जबकि 8.23 करोड़ महिला वोटरों की संख्या है. इसके अलावा 11 हजार से अधिक थर्ड जेंडर मतदाता हैं.


पोलिंग बूथ पर रहेगा कड़ा पहरा


चुनाव आयोग ने 1.87 लाख से अधिक पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. पोलिंग बूथ पर लगभग 18 लाख सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. मतदान और सुरक्षाकर्मियों को लाने और ले जाने के लिए 41 हेलीकॉप्टर, 84 विशेष ट्रेनें और लगभग एक लाख वाहन भी तैनात किए गए हैं.


सात चरणों में हो रहा लोकसभा चुनाव


आम चुनाव इस बार सात चरणों में हो रहा है. चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण के लिए 19 अप्रैल, दूसरे चरण में 26 अप्रैल, तीसरे चरण में सात मई, चौथे चरण में 13 मई, पांचवें चरण में 20 मई, छठे चरण में 25 मई और सातवें चरण में एक जून को वोट डाले जाएंगे. नतीजे चार जून, 2024 को आएंगे.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: 'BJP के दो भाई...एक लेफ्ट और दूसरा कांग्रेसी', लोकसभा चुनाव के एक दिन पहले TMC का बड़ा हमला